सीधी में सो रही हॉस्टल छात्रा को सांप ने डसा:जिला अस्पताल ले जाते समय छात्रा की मौत, चौकीदार ने सांप को मारा
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के कुसमी बनांचल क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की एक छात्रा की सर्पदंश से मौत हो गई। मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे 7वीं कक्षा की छात्रा पूजा बैगा सोते समय सांप के काटने का शिकार हुई। छात्रावास के कमरे में अन्य छात्राओं के साथ सो रही पूजा को सहपाठियों ने बेहोश पाया। उसके शरीर पर सर्पदंश के निशान थे। छात्राओं ने कमरे से एक सांप को भागते देखा। बरामदे में सो रहे चौकीदार लालमणि कुशवाहा को सूचना दी गई। चौकीदार ने मौके पर पहुंचकर सांप को मार दिया। पूजा को एम्बुलेंस से मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल सीधी रेफर किया गया लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज ने जांच के आदेश दिए। उन्होंने टीम को छात्रावास भेजकर सुरक्षा, निगरानी और स्वास्थ्य प्रबंधन की जांच करने के निर्देश दिए। प्रशासन छात्रावास की मौजूदा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर सुधारात्मक कदम उठाएगा।
