मछली पकड़ने पहुंचे दो लोगों पर भालू का हमला:एक गंभीर; बैतूल में नाव से कूदकर साथी ने बचाई जान
बैतूल के चोपना क्षेत्र स्थित गांधीग्राम में मंगलवार सुबह एक भालू ने दो लोगों पर हमला कर दिया। अमृत तालाब पर मछली पकड़ने गए 55 वर्षीय कार्तिक ढोली गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब कार्तिक और उनका साथी प्रकाश नाव में बैठने की तैयारी कर रहे थे। दो शावकों के साथ आई मादा भालू ने अचानक हमला कर दिया। कार्तिक तब नाव पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। प्रकाश पहले से नाव पर था और हमला देखते ही पानी में कूदकर बच गया। हमले में कार्तिक के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। उनकी आंख के पास की त्वचा उखड़ गई और सिर पर भी गहरी चोट लगी। घटना के बाद उनके भाई रमेश ने निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। विभाग ने पीड़ित को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है। यह घटना सारणी परिक्षेत्र के उत्तर वन मंडल की है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्षेत्र में भालुओं का आना-जाना आम बात है।
