पत्नी से विवाद के बाद युवक ने जहर खाया, मौत:छतरपुर में पिता बोले- बहू के खर्च बहुत ज्यादा थे, ससुराल वाले उसे धमकाते थे
छतरपुर के सटई थाना क्षेत्र पड़रिया चौकी के अतरार गांव में एक पारिवारिक विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया। बाबू कुशवाहा (25) ने सोमवार दोपहर को जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाबू की 10 साल पहले वर्षा से शादी हुई थी। दंपती की एक 3 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है। बाबू बिजावर में अपने मामा के यहां मजदूरी करते था। चार बहनों के बीच में युवक अकेला भाई था। बाबू के पिता हल्लू कुशवाहा के अनुसार, पिछले तीन महीनों से बहू से विवाद चल रहा था। जब बाबू अपनी पत्नी को ससुराल से लेने गए, तो उनके साथ मारपीट की गई। दो दिन पहले ससुर गोरेलाल और साला हरप्रसाद 50 लोगों के साथ बहू को छोड़ने आए थे। बगौता निवासी मोनू ने बाबू को जान से मारने की धमकी भी दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि बहू के खर्चे बहुत ज्यादा थे। सोमवार दोपहर एक बजे घर लौटने के बाद बाबू ने पशु चारे में मिलाने वाली दवा का सेवन कर लिया। उल्टियां होने पर उन्हें पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राइवेट अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सटई थाना प्रभारी रूपनारायण पटेरिया ने बताया कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।
