पहली बार शुरू हुआ आयुष्मान सखी चैटबॉट:व्हाट्सएप पर एक मैसेज से मिलेगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं, डिजिटल हेल्पडेस्क से होगी सुविधा
जबलपुर से आयुष्मान भारत योजना के तहत एक नई सुविधा की शुरुआत की गई है। इसका नाम है आयुष्मान सखी व्हाट्सएप चैटबॉट। इस चैटबॉट के जरिए अब लोग घर बैठे योजना से जुड़ी सभी जानकारी ले सकेंगे। यह सेवा आसान और तेज है। इसके लिए हेल्पलाइन या किसी केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं होगी। लॉन्चिंग का लाइव जिला पंचायत सभागार में किया गया। चैटबॉट से मिलेगी ये सुविधाएं चैटबॉट का उद्देश्य लोगों तक योजना की जानकारी आसान तरीके से पहुंचाना है। एक व्हाट्सएप मैसेज भेजक अब नागरिह हर जानकारी ले पाएंगे। यह नंबर 0755-2762582 है। इस नंबर पर नमस्ते या Hi लिखकर भेजें। फिर चैटबॉट तुरंत जानकारी देना शुरू कर देगा। इस चैटबॉट योजना की जानकारी, पात्रता जांच, आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना। साथ ही अस्पतालों की सूची देख सकेंगे। अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब भी मिलेंगे। आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA ID) और वय वंदना योजना की जानकारी भी मिलेगी। जरूरत पड़ने पर सीधे सहायता केंद्र से बात की जा सकेगी। देश में पहली बार यह व्यवस्था लागू देश में पहली बार यह व्यवस्था लागू हुई है। इसका लक्ष्य है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र का हर नागरिक योजना से आसानी से जुड़ सके। किसी को भी जानकारी या मदद के लिए लंबी प्रक्रियाओं से न गुजरना पड़े। यह चैटबॉट लोगों को डिजिटल हेल्पडेस्क की तरह त्वरित सहायता देगा।
