बगल में कोबरा बैठा देख ट्रैक्टर से कूदा ड्राइवर:काफी देर तक बगैर चालक के चलता रहा वाहन, डिंडौरी के करौंदी की घटना
बगल में कोबरा बैठा देख ट्रैक्टर से कूदा ड्राइवर:काफी देर तक बगैर चालक के चलता रहा वाहन, डिंडौरी के करौंदी की घटना
डिंडौरी जिले के करौंदी गांव में रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक ट्रैक्टर चालक को अपनी जान बचाने के लिए चलती गाड़ी से कूदना पड़ा। संतोष साहू के ट्रैक्टर पर चालक दशरथ धुर्वे खेत के लिए मिट्टी की ढुलाई कर रहा था। मजदूरों द्वारा मिट्टी भरने के दौरान एक कोबरा सांप ट्रैक्टर में चढ़ गया। चालक को इसका पता नहीं चला। जब वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान के पास पहुंचा, तब उसने अपने बगल में सांप को देखा। घबराहट में चालक ने तुरंत चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। इस दौरान ट्रैक्टर बिना चालक के ही चलता रहा और सांप भी ट्रैक्टर में बैठा रहा। चालक ने कुछ ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया। जब ट्रैक्टर रुक गया, तब ग्रामीणों ने सांप को वहां से भगा दिया।
डिंडौरी जिले के करौंदी गांव में रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक ट्रैक्टर चालक को अपनी जान बचाने के लिए चलती गाड़ी से कूदना पड़ा। संतोष साहू के ट्रैक्टर पर चालक दशरथ धुर्वे खेत के लिए मिट्टी की ढुलाई कर रहा था। मजदूरों द्वारा मिट्टी भरने के दौरान एक कोबरा सांप ट्रैक्टर में चढ़ गया। चालक को इसका पता नहीं चला। जब वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान के पास पहुंचा, तब उसने अपने बगल में सांप को देखा। घबराहट में चालक ने तुरंत चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। इस दौरान ट्रैक्टर बिना चालक के ही चलता रहा और सांप भी ट्रैक्टर में बैठा रहा। चालक ने कुछ ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया। जब ट्रैक्टर रुक गया, तब ग्रामीणों ने सांप को वहां से भगा दिया।