जीप चढ़ाकर युवक को कुचला, फिर पीटा:दमोह में घायल की मां बोली- मारपीट के बाद बेटे को कचरे के ढेर में दबाया
जीप चढ़ाकर युवक को कुचला, फिर पीटा:दमोह में घायल की मां बोली- मारपीट के बाद बेटे को कचरे के ढेर में दबाया
दमोह में पथरिया थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में बुधवार सुबह करीब 11 बजे गांव के कुछ लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। घायल युवक की मां अहिल्या अठया का आरोप है कि गांव में रहने वाले राघवेंद्र पटेल और उसके परिवार के लोगों ने बेटे सोनू अठया पर पहले जीप चढ़ा दी। इसके बाद मारपीट की, उसे कचरे की ढेर में दबा दिया। कुछ लोगों ने जब जानकारी दी, तो बेटे को खोजते हुए पहुंची। आरोपियों ने अपने घर से कुछ दूर कचरे के ढेर में बेटे को दबा दिया। काफी देर खोजने के बाद वह वह मिला। घायल युवक सोनू ने बताया, 'मेरी बहू के यहां रात में बेटा हुआ है। सुबह मेरा बेटा सोनू बहन के यहां लड्डू लेकर जा रहा था, तभी आरोपियों ने घेर लिया। उसके ऊपर जीप चढ़ा दी। फिर मारपीट कर कचरा के ढेर में दबा दिया। घायल युवक को पथरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज होने के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
दमोह में पथरिया थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में बुधवार सुबह करीब 11 बजे गांव के कुछ लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। घायल युवक की मां अहिल्या अठया का आरोप है कि गांव में रहने वाले राघवेंद्र पटेल और उसके परिवार के लोगों ने बेटे सोनू अठया पर पहले जीप चढ़ा दी। इसके बाद मारपीट की, उसे कचरे की ढेर में दबा दिया। कुछ लोगों ने जब जानकारी दी, तो बेटे को खोजते हुए पहुंची। आरोपियों ने अपने घर से कुछ दूर कचरे के ढेर में बेटे को दबा दिया। काफी देर खोजने के बाद वह वह मिला। घायल युवक सोनू ने बताया, 'मेरी बहू के यहां रात में बेटा हुआ है। सुबह मेरा बेटा सोनू बहन के यहां लड्डू लेकर जा रहा था, तभी आरोपियों ने घेर लिया। उसके ऊपर जीप चढ़ा दी। फिर मारपीट कर कचरा के ढेर में दबा दिया। घायल युवक को पथरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज होने के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।