हनुमना के शिक्षकों को नहीं मिला अगस्त माह का वेतन:बीईओ का डीडीओ अधिकार समाप्त, सैकड़ों कर्मचारी प्रभावित; कलेक्टर को दिया ज्ञापन
मऊगंज के हनुमना विकासखंड के शिक्षकों ने वेतन नहीं मिलने के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। शिक्षकों का अगस्त माह का वेतन अभी तक जारी नहीं हुआ है। इससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। वेतन रुकने का मुख्य कारण हनुमना विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र मिश्र के डीडीओ अधिकार का समाप्त होना है। समय पर इसकी वैधता नहीं बढ़ाई गई। नए आदेश में विलंब के कारण सैकड़ों कर्मचारियों का वेतन प्रभावित हुआ है। शिक्षकों पर बैंक और निजी कर्ज का बोझ शिक्षकों ने ज्ञापन में बताया कि उन पर बैंक और निजी कर्ज का बोझ है। वेतन नहीं मिलने से घरेलू खर्च, बच्चों की शिक्षा और दवाइयों की व्यवस्था मुश्किल हो रही है। कई कर्मचारी किस्तें समय पर जमा नहीं कर पा रहे हैं। इससे उन पर पेनल्टी का अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है। शिक्षा अधिकारी को अस्थायी अधिकार देने की मांग शिक्षकों ने कलेक्टर से मांग की है कि स्थायी व्यवस्था होने तक मऊगंज विकासखंड शिक्षा अधिकारी को अस्थायी डीडीओ अधिकार दिए जाएं। इससे वेतन और एरियर का भुगतान हो सकेगा। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि समाधान नहीं होने पर वे आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में शिक्षक, कर्मचारी और अध्यापक-शिक्षक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी शामिल थे। अब प्रशासन से इस समस्या के जल्द समाधान की उम्मीद की जा रही है।
