'ट्रंप टैरिफ' के जवाब में बीजेपी का स्वदेशी कैम्पेन:गांव-गांव तक स्वदेशी वस्तुओं की सूची पहुंचाएंगे पदाधिकारी और कार्यकर्ता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का जवाब देने के लिए बीजेपी का स्वदेशी अभियान अब गांव-गांव पहुंचाने का काम किया जाएगा। इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश और जिला प्रभारियों, टोली प्रभारियों की बैठक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई। 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' को लेकर बुलाई गई कार्यशाला में सभी बीजेपी पदाधिकारियों के लिए एक पोस्टर में स्वदेशी और विदेशी कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी देकर कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वे जिलों में जाएं और लोगों को जागृत करें कि स्वदेशी निर्मित वस्तुओं का इस्तेमाल और विदेशी कंपनियों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करें। प्रदेश कार्यालय में हुई कार्यशाला में बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' के प्रभारी भी मौजूद रहे। कार्यशाला के दौरान स्वदेशी को लेकर कार्यकर्ताओं से नारे भी लगवाए गए। कार्यशाला में राज्य सरकार के मंत्री और प्रदेश संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। बैठक में कहा गया कि गांव-गांव तक लोगों को जागृत करना है कि कौन सी वस्तु स्वदेशी और कौन सी विदेशी है, इसलिए विदेशी वस्तुओं की खरीदी और उपयोग बंद कर स्वदेशी की खरीदी और उसका उपयोग करने के लिए लोगों को बताना है। राहुल गांधी की बात में गंभीरता नहीं: डिप्टी सीएम डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी की बात को देश की जनता और दुनिया गंभीरता से नहीं लेती। उनके अंदर अभी भी इस उम्र में बचपना है। मीडिया के लोग जरूर उनकी बातों को गंभीरता से लेते हैं जनता नहीं लेती है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के 'जिसका खेत उसका रेत' मामले में डिप्टी सीएम ने कहा कि यह मामला डिपार्टमेंट से जुड़ा है। निश्चित रूप से मुख्यमंत्री जी इसका संज्ञान लेंगे। इंदौर के चूहाकांड मामले पर डिप्टी सीएम ने कहा कि देखिए स्वास्थ्य विभाग के जो काम हो रहे हैं उसे हमारे इंडिकेटर लगातार सुधार रहे हैं। हमारी मातृ मृत्यु दर 175 से 157 हुई है अब 143 हो गई है। शिशु मृत्यु दर भी सुधरी है। हमारे सूचकांक सुधार रहे हैं और सुविधाएं बढ़ रही हैं। हमारे सारे केयर ट्रीटमेंट शुरू हो रहे हैं। यदि किसी घटना में लापरवाही पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई होती है और जिन घटनाओं का उल्लेख आप कर रहे हैं उनसे और ज्यादा सतर्कता साथ लोगों को लगाया गया है।

Sep 20, 2025 - 14:36
 0  2
'ट्रंप टैरिफ' के जवाब में बीजेपी का स्वदेशी कैम्पेन:गांव-गांव तक स्वदेशी वस्तुओं की सूची पहुंचाएंगे पदाधिकारी और कार्यकर्ता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का जवाब देने के लिए बीजेपी का स्वदेशी अभियान अब गांव-गांव पहुंचाने का काम किया जाएगा। इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश और जिला प्रभारियों, टोली प्रभारियों की बैठक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई। 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' को लेकर बुलाई गई कार्यशाला में सभी बीजेपी पदाधिकारियों के लिए एक पोस्टर में स्वदेशी और विदेशी कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी देकर कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वे जिलों में जाएं और लोगों को जागृत करें कि स्वदेशी निर्मित वस्तुओं का इस्तेमाल और विदेशी कंपनियों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करें। प्रदेश कार्यालय में हुई कार्यशाला में बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' के प्रभारी भी मौजूद रहे। कार्यशाला के दौरान स्वदेशी को लेकर कार्यकर्ताओं से नारे भी लगवाए गए। कार्यशाला में राज्य सरकार के मंत्री और प्रदेश संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। बैठक में कहा गया कि गांव-गांव तक लोगों को जागृत करना है कि कौन सी वस्तु स्वदेशी और कौन सी विदेशी है, इसलिए विदेशी वस्तुओं की खरीदी और उपयोग बंद कर स्वदेशी की खरीदी और उसका उपयोग करने के लिए लोगों को बताना है। राहुल गांधी की बात में गंभीरता नहीं: डिप्टी सीएम डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी की बात को देश की जनता और दुनिया गंभीरता से नहीं लेती। उनके अंदर अभी भी इस उम्र में बचपना है। मीडिया के लोग जरूर उनकी बातों को गंभीरता से लेते हैं जनता नहीं लेती है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के 'जिसका खेत उसका रेत' मामले में डिप्टी सीएम ने कहा कि यह मामला डिपार्टमेंट से जुड़ा है। निश्चित रूप से मुख्यमंत्री जी इसका संज्ञान लेंगे। इंदौर के चूहाकांड मामले पर डिप्टी सीएम ने कहा कि देखिए स्वास्थ्य विभाग के जो काम हो रहे हैं उसे हमारे इंडिकेटर लगातार सुधार रहे हैं। हमारी मातृ मृत्यु दर 175 से 157 हुई है अब 143 हो गई है। शिशु मृत्यु दर भी सुधरी है। हमारे सूचकांक सुधार रहे हैं और सुविधाएं बढ़ रही हैं। हमारे सारे केयर ट्रीटमेंट शुरू हो रहे हैं। यदि किसी घटना में लापरवाही पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई होती है और जिन घटनाओं का उल्लेख आप कर रहे हैं उनसे और ज्यादा सतर्कता साथ लोगों को लगाया गया है।