बुरहानपुर में निकली बालाजी महाराज की रथयात्रा:400 साल से चली आ रही परंपरा, गुरुवार को शहर के दूसरे मार्ग से निकलेगी यात्रा
बुरहानपुर में महाजनापेठ स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर से बुधवार रात भव्य रथयात्रा निकाली गई। शाम 7:30 बजे विशेष आरती के बाद यात्रा की शुरुआत हुई। रात 8 बजे बालाजी महाराज छोटे रथ में विराजमान हुए और श्रद्धालुओं ने जोरदार जयकारों के साथ यात्रा में हिस्सा लिया। रथयात्रा मंदिर से निकलकर पांडुमल चौराहा, गांधी चौक और फव्वारा चौक से होते हुए शनि मंदिर तक पहुंची। वहां से पांडुमल चौराहा होते हुए यात्रा रात 10 बजे वापस मंदिर पहुंची। मंदिर के पुजारी चंद्रकांत बालाजीवाले ने बताया कि यह मंदिर शहर के सबसे पुराने मंदिरों में गिना जाता है। लगभग 400 वर्षों से यहां नवरात्रि के अवसर पर बालाजी रथयात्रा और मेला महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। यात्रा और मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया। गुरुवार की रात रथयात्रा बहुजी महाराज मंदिर, सत्यनारायण मंदिर और सिलमपुरा चौराहा स्थित छोटे बालाजी मंदिर से होते हुए राजपुरा रोड और पांडुमल चौराहा पार कर वापस मंदिर लौटेगी। देखिए रथयात्रा की 2 तस्वीरें
