सतना में चाकूबाजी का आरोपी गिरफ्तार:दुकान बंद करते समय युवक पर किया था हमला, आदतन अपराधी को पुलिस ने अंधेरी पुलिया से पकड़ा

सतना में पुलिस ने चाकूबाजी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने सोहैल कुरैशी को अंधेरी पुलिया के पास से पकड़ा। आरोपी 18 सितंबर से फरार चल रहा था। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी के अनुसार, 18 सितंबर की रात करीब 11 बजे की घटना है। मोहम्मद अरबाज अपनी दुकान बंद कर रहा था। इसी दौरान सोहैल कुरैशी और विशाल उर्फ दद्दा वहां पहुंचे। दोनों ने पुराने विवाद को लेकर अरबाज से गाली-गलौज की। इसके बाद लाठी-डंडों से मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी पकड़ाया हमले में अरबाज गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। 24 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोहैल को गिरफ्तार किया। उसके पास से चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी पर धारा 25(बी) आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, सोहैल कुरैशी आदतन अपराधी है और पहले भी कई अपराध कर चुका है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Sep 25, 2025 - 07:54
 0  1
सतना में चाकूबाजी का आरोपी गिरफ्तार:दुकान बंद करते समय युवक पर किया था हमला, आदतन अपराधी को पुलिस ने अंधेरी पुलिया से पकड़ा
सतना में पुलिस ने चाकूबाजी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने सोहैल कुरैशी को अंधेरी पुलिया के पास से पकड़ा। आरोपी 18 सितंबर से फरार चल रहा था। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी के अनुसार, 18 सितंबर की रात करीब 11 बजे की घटना है। मोहम्मद अरबाज अपनी दुकान बंद कर रहा था। इसी दौरान सोहैल कुरैशी और विशाल उर्फ दद्दा वहां पहुंचे। दोनों ने पुराने विवाद को लेकर अरबाज से गाली-गलौज की। इसके बाद लाठी-डंडों से मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी पकड़ाया हमले में अरबाज गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। 24 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोहैल को गिरफ्तार किया। उसके पास से चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी पर धारा 25(बी) आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, सोहैल कुरैशी आदतन अपराधी है और पहले भी कई अपराध कर चुका है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।