तेज रफ्तार ऑटोरिक्शा की टक्कर से बाइक सवार घायल:सिर में चोट, हाथ फ्रैक्चर; सीधी में पटेल पुल के पास हादसा

सीधी शहर के पटेल पुल के पास बुधवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ऑटो की जोरदार टक्कर से बाइक सवार प्रांशु साकेत (निवासी पड़रा) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। प्रांशु साकेत माता विसर्जन की तैयारी के लिए सामान लेने निकले थे, तभी शाम करीब चार बजे उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था और अचानक बाइक के सामने आकर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रांशु सड़क पर गिर गए, जिससे उनके सिर पर गहरी चोट आई है, साथ ही एक हाथ में फ्रैक्चर भी हो गया है। घायल प्रांशु साकेत को मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रांशु साकेत ने बताया कि वह सीधी की ओर सीधे जा रहे थे, तभी ऑटो चालक ने बिना देखे अचानक मोड़ काट लिया और उनकी बाइक से टकरा गया। उन्होंने कहा, "ऑटो ने बगल से मेरे पैर में धक्का मारा, मैं सड़क पर गिर पड़ा और सिर में गहरी चोट लगी।" पुलिस बोली - शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि अभी तक उन्हें इस घटना की कोई आधिकारिक जानकारी या शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन या शिकायत दर्ज की जाएगी, मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Oct 1, 2025 - 16:28
 0  0
तेज रफ्तार ऑटोरिक्शा की टक्कर से बाइक सवार घायल:सिर में चोट, हाथ फ्रैक्चर; सीधी में पटेल पुल के पास हादसा
सीधी शहर के पटेल पुल के पास बुधवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ऑटो की जोरदार टक्कर से बाइक सवार प्रांशु साकेत (निवासी पड़रा) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। प्रांशु साकेत माता विसर्जन की तैयारी के लिए सामान लेने निकले थे, तभी शाम करीब चार बजे उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था और अचानक बाइक के सामने आकर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रांशु सड़क पर गिर गए, जिससे उनके सिर पर गहरी चोट आई है, साथ ही एक हाथ में फ्रैक्चर भी हो गया है। घायल प्रांशु साकेत को मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रांशु साकेत ने बताया कि वह सीधी की ओर सीधे जा रहे थे, तभी ऑटो चालक ने बिना देखे अचानक मोड़ काट लिया और उनकी बाइक से टकरा गया। उन्होंने कहा, "ऑटो ने बगल से मेरे पैर में धक्का मारा, मैं सड़क पर गिर पड़ा और सिर में गहरी चोट लगी।" पुलिस बोली - शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि अभी तक उन्हें इस घटना की कोई आधिकारिक जानकारी या शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन या शिकायत दर्ज की जाएगी, मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।