भोपाल में दिवाली पर पेड़ों की आरती उतारी:शंख, घंटी बजाकर दिया धन्यवाद, कहा- हरियाली बचाने का संकल्प लिया
भोपाल के बाग मुगालिया एक्सटेंशन स्थित गोधुलि पार्क में दिवाली पर पेड़ों की आरती उतारी गई। लोगों ने शंख-घंटी बजाकर पेड़ों को धन्यवाद कहा। साथ ही हरियाली बचाने का संकल्प भी लिया। पिछले 7 साल से हर दिवाली पर कॉलोनी के लोग पेड़ों की आरती उतारते हैं। इस बार भी देर रात बच्चे-बड़े गोधुलि पार्क में पहुंचे और पेड़ों की आरती उतारी। आग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि गंभीर बीमार होने पर जब अस्पताल में डॉक्टर हमारा जीवन बचाते हैं तो हम जिंदगी भर उन्हें धन्यवाद देते हैं। कुछ इसी तरह पेड़ हमें रोजाना जीवन देते हैं। उनके द्वारा जो ऑक्सीजन हमें जीवन दिया जा रहा है, उसका धन्यवाद देने के लिए पेड़ों की आरती उतार दीपक लगाकर हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। आरती की देखिए 2 तस्वीरें... चट्टान तोड़कर लगाए थे पेड़
रहवासियों ने बताया कि सात साल पहले गोधूलि पार्क में चट्टानें तोड़कर नीम, पीपल, आम, बरगद और अमरूद सहित अनेक पेड़ यहां लगाए गए। इस वजह से अब यहां जंगल विकसित हो रहा है। इस वजह से ही भोपाल का बाग मुगालिया एक्सटेंशन गोधूलि पार्क सहित आसपास का क्षेत्र हरा-भरा हो गया है।
रविवार देर रात हुए इस आयोजन में बाग मुगालिया एक्सटेंशन समेत आसपास की कॉलोनी के रहवासी भी शामिल हुए। इनमें कई छोटे बच्चे तो अनेक बुजुर्ग भी थे। डॉ. आलम, इरफान खान समेत कई लोगों ने भी दीपक लगाए।
भोपाल के बाग मुगालिया एक्सटेंशन स्थित गोधुलि पार्क में दिवाली पर पेड़ों की आरती उतारी गई। लोगों ने शंख-घंटी बजाकर पेड़ों को धन्यवाद कहा। साथ ही हरियाली बचाने का संकल्प भी लिया। पिछले 7 साल से हर दिवाली पर कॉलोनी के लोग पेड़ों की आरती उतारते हैं। इस बार भी देर रात बच्चे-बड़े गोधुलि पार्क में पहुंचे और पेड़ों की आरती उतारी। आग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि गंभीर बीमार होने पर जब अस्पताल में डॉक्टर हमारा जीवन बचाते हैं तो हम जिंदगी भर उन्हें धन्यवाद देते हैं। कुछ इसी तरह पेड़ हमें रोजाना जीवन देते हैं। उनके द्वारा जो ऑक्सीजन हमें जीवन दिया जा रहा है, उसका धन्यवाद देने के लिए पेड़ों की आरती उतार दीपक लगाकर हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। आरती की देखिए 2 तस्वीरें... चट्टान तोड़कर लगाए थे पेड़
रहवासियों ने बताया कि सात साल पहले गोधूलि पार्क में चट्टानें तोड़कर नीम, पीपल, आम, बरगद और अमरूद सहित अनेक पेड़ यहां लगाए गए। इस वजह से अब यहां जंगल विकसित हो रहा है। इस वजह से ही भोपाल का बाग मुगालिया एक्सटेंशन गोधूलि पार्क सहित आसपास का क्षेत्र हरा-भरा हो गया है।
रविवार देर रात हुए इस आयोजन में बाग मुगालिया एक्सटेंशन समेत आसपास की कॉलोनी के रहवासी भी शामिल हुए। इनमें कई छोटे बच्चे तो अनेक बुजुर्ग भी थे। डॉ. आलम, इरफान खान समेत कई लोगों ने भी दीपक लगाए।