आज मुरैना पहुंचेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री:जौरा कस्बे में देंगे आशीर्वचन, कृषि मंडी परिसर में होगा कार्यक्रम; यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज दोपहर 2 बजे मुरैना जिले के जौरा कस्बे में पधारेंगे। वे कृषि उपज मंडी परिसर में श्रद्धालुओं को अपने आशीर्वचन देंगे। इस धार्मिक आयोजन को लेकर जौरा में श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। जौरा में चार घंटे रुकेंगे पंडित शास्त्री लगभग चार घंटे तक जौरा में रुकेंगे। इसके बाद वे माहेश्वरी परिवार द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जो ॐ श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। यहां वे श्री बैकुंठ श्री कल्याण उत्सव का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन ॐ श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर परमार्थ न्यास के सहयोग से किया जा रहा है। ट्रैफिक डायवर्जन लागू, भारी वाहनों की एंट्री बंद धार्मिक आयोजन को देखते हुए मुरैना पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। कार्यक्रम स्थल के आसपास और कस्बे में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। नूराबाद टेकरी से सबलगढ़, जौरा और कैलारस की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। बस, ट्रैक्टर, ट्रॉली जैसे भारी वाहन जौरा कस्बे में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ऑप्शनल मार्ग की व्यवस्था कैलारस और सबलगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को सिकरौदा नहर और देवगढ़ होते हुए वैकल्पिक मार्ग से जाना होगा। वहीं, सबलगढ़ और कैलारस से मुरैना की ओर आने वाले यात्रियों को भी नहर वाले मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है। यहां बनाए गए हैं पार्किंग स्थल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है।

Oct 3, 2025 - 07:22
 0  1
आज मुरैना पहुंचेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री:जौरा कस्बे में देंगे आशीर्वचन, कृषि मंडी परिसर में होगा कार्यक्रम; यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज दोपहर 2 बजे मुरैना जिले के जौरा कस्बे में पधारेंगे। वे कृषि उपज मंडी परिसर में श्रद्धालुओं को अपने आशीर्वचन देंगे। इस धार्मिक आयोजन को लेकर जौरा में श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। जौरा में चार घंटे रुकेंगे पंडित शास्त्री लगभग चार घंटे तक जौरा में रुकेंगे। इसके बाद वे माहेश्वरी परिवार द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जो ॐ श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। यहां वे श्री बैकुंठ श्री कल्याण उत्सव का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन ॐ श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर परमार्थ न्यास के सहयोग से किया जा रहा है। ट्रैफिक डायवर्जन लागू, भारी वाहनों की एंट्री बंद धार्मिक आयोजन को देखते हुए मुरैना पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। कार्यक्रम स्थल के आसपास और कस्बे में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। नूराबाद टेकरी से सबलगढ़, जौरा और कैलारस की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। बस, ट्रैक्टर, ट्रॉली जैसे भारी वाहन जौरा कस्बे में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ऑप्शनल मार्ग की व्यवस्था कैलारस और सबलगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को सिकरौदा नहर और देवगढ़ होते हुए वैकल्पिक मार्ग से जाना होगा। वहीं, सबलगढ़ और कैलारस से मुरैना की ओर आने वाले यात्रियों को भी नहर वाले मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है। यहां बनाए गए हैं पार्किंग स्थल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है।