कुरावर में सब्जी विक्रेताओं से भरा वाहन पलटा:नरसिंहगढ़ मंडी जाते समय खाई में उतरा पिकअप, 14 साल की बच्ची की मौत, 6 घायल
राजगढ़ जिले के कुरावर में नरसिंहगढ़ रोड पर रविवार सुबह एक हादसा हुआ। पिपली वाले बाबा मंदिर के पास सब्जी विक्रेताओं से भरा पिकअप वाहन खाई में पलट गया। हादसे में 14 वर्षीय चंचल साहू की मौके पर मौत हो गई। वाहन में सवार छह अन्य लोग घायल हुए। कुरावर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में उतर गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा स्थानीय ग्रामीणों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। घायलों को कुरावर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने चंचल को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बच्ची के शव का नरसिंहगढ़ में पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की जांच जारी है। वाहन के ओवरलोड होने, चालक की लापरवाही या बारिश से सड़क पर फिसलन के कारण दुर्घटना हुई हो सकती है।
