श्रीवेंकटेश जयंती महोत्सव आज:सुबह परिक्रमा तो रात को निकलेगी सवारी, गोविंदा-गोविंदा का जयघोष करेंगे भक्त
श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में आज एकादशी को प्रभु श्री वेंकटेश का जयंती महोत्सव पूरे राजोपचार के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह के समय श्री वेंकटरमण गोविंदा श्रीनिवासा गोविंदा नाम जप परिक्रमा निकलेगी, जिसमे कई भक्त गोविंदा गोविंदा का जयघोष करते शामिल होंगे। इसके बाद प्रभु श्री वेंकटेश जी का दूध, दही, शहद, घी, शक्कर व अन्य सुगंधित द्रव्य पदार्थों से पंचामृत की सहस्त्रधारा से पुजारी शिवम पांडे व सत्तू काका द्वारा एकांत महाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद स्वर्ण पुष्प से अर्चना और महाआरती की जाएगी। विद्यार्थियों द्वारा स्तोत्र पाठ भी किए जाएंगे। मंदिर के प्रचार प्रमुख पंकज तोतला ने जानकारी देते हुए बताया कि रात के सत्र में प्रभु वेंकटेश जी की सवारी रजत शेष नाग वाहन पर आरूढ़ होकर देवस्थान में भ्रमण करेगी, जिसमें भक्तो व विद्यार्थियों द्वारा स्तोत्र पाठ के साथ ही भजनों की दिव्य प्रस्तुति भी होगी। इसके बाद प्रभु वेंकटेश की महाआरती की जाएगी। इस अवसर पर प्रभु वेंकटेश का विशेष शृंगार दर्शन भक्तों को होंगे। प्रभु श्री वेंकटेश का जयंती महोत्सव नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के मंगलाशासन में सम्पन्न होगा।
श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में आज एकादशी को प्रभु श्री वेंकटेश का जयंती महोत्सव पूरे राजोपचार के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह के समय श्री वेंकटरमण गोविंदा श्रीनिवासा गोविंदा नाम जप परिक्रमा निकलेगी, जिसमे कई भक्त गोविंदा गोविंदा का जयघोष करते शामिल होंगे। इसके बाद प्रभु श्री वेंकटेश जी का दूध, दही, शहद, घी, शक्कर व अन्य सुगंधित द्रव्य पदार्थों से पंचामृत की सहस्त्रधारा से पुजारी शिवम पांडे व सत्तू काका द्वारा एकांत महाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद स्वर्ण पुष्प से अर्चना और महाआरती की जाएगी। विद्यार्थियों द्वारा स्तोत्र पाठ भी किए जाएंगे। मंदिर के प्रचार प्रमुख पंकज तोतला ने जानकारी देते हुए बताया कि रात के सत्र में प्रभु वेंकटेश जी की सवारी रजत शेष नाग वाहन पर आरूढ़ होकर देवस्थान में भ्रमण करेगी, जिसमें भक्तो व विद्यार्थियों द्वारा स्तोत्र पाठ के साथ ही भजनों की दिव्य प्रस्तुति भी होगी। इसके बाद प्रभु वेंकटेश की महाआरती की जाएगी। इस अवसर पर प्रभु वेंकटेश का विशेष शृंगार दर्शन भक्तों को होंगे। प्रभु श्री वेंकटेश का जयंती महोत्सव नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के मंगलाशासन में सम्पन्न होगा।