ड्राई-डे पर गुंडागर्दी, दर्शन करने निकले मजदूरों को थमाई शराब:नहीं लेने पर मारपीट, लोगों ने लगाया जाम, बोले-अवैध शराब बंद हो या हम बेचेंगे
नर्मदापुरम में ओवरब्रिज बंगाली कॉलोनी सिगलीघर इलाके में शराब माफिया खुलेआम शराब बेच रहे हैं। निडर और बेखौफ तरह से राह चलते लोगों से शराब का पूछकर उन्हें क्वार्टर पकड़ा रहे हैं। अवैध शराब बेचने वालों को पुलिस का भय जरा भी भय नहीं है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार रात 9.30बजे हुआ। जब देवी दर्शन करने पैदल निकल रहे कुछ मजदूरों को अवैध तरह से शराब बेच रहे युवाओं ने शराब के क्वार्टर पकड़ा दिए और रुपए मांगे। शराब नहीं खरीदने पर मजदूरों से मारपीट तक की गई। एक मजदूर को जमीन पर पटक दिया। मजदूरों में मौजूद एक महिला को भी बदमाशों ने पत्थर मारे। घटना से बंगाली कॉलोनी के लोग इतने आक्रोशित हुए कि उन्हें सड़क पर चक्काजाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक चक्काजाम लगाकर अवैध शराब बिक्री बंद कराने के लिए अड़ गए। पुलिस के वाहन को तक जाने से लोग रोक लिया। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना टीआई कंचन सिंह ठाकुर और देहात थाना प्रभारी सौरभ पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सड़क पर बैठे लोगों ने अवैध शराब माफियों और पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधिकारियों से साफतौर पर कहा कि अवैध शराब की बिक्री बंद हो और बेचने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, वरना हम खुद अवैध शराब बेचेंगे। लोगों ने कहा ओवर ब्रिज के नीचे इतना गंदा माहौल है कि पारिवारिक सदस्य या अकेली लकड़ी, महिलाएं असुरक्षित रहती है।निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर, सौरभ पांडे द्वारा कार्रवाई के आश्वासन देने के बाद आक्रोशित महिला-पुरुष सड़क से उठ खड़े हुए। मजदूर बोले; देवी दर्शन करने जा रहे थे, जबरन शराब थमाई देवी दर्शन के लिए जा रही नीतू चौधरी ने बताया दमोह जिले से नर्मदापुरम में सीवरेज लाइन डालने की मजदूरी करने आएं है। हम कुछ मजदूर रात को बंगाली कॉलोनी की माता दी के दर्शन के लिए जा रहे थे, रास्ते में चिकन बाजार में कुछ लोगों ने हमारे पति और अन्य मजदूरों को शराब के क्वार्टर थमाए और रुपए मांगे। शराब लेने मना किया तो पत्थर मारने लगे। बचाव करने गए तो उन्हें हमारे ऊपर भी पत्थर बरसाएं। एक मजदूर वीरू चौधरी को जमीन पर पटककर मारा। वीरू को कमर में चोट आई है। संतोष के पेट और हाथ में चोट के निशान है। रात 11.30बजे घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। अवैध शराब बंद नहीं तो हम भी बेचेंगे
चक्काजाम कर आक्रोश कर रहे एक युवा ने पुलिस अधिकारी से कहा कि अवैध शराब सालों से बिक रही। जिस पर कार्रवाई नाममात्र की होती है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस इलाके में अवैध शराब बिक्री पूरी तरह बंद हो और अवैध तरह से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई हो, वरना हम खुद शराब रखकर बेचेंगे। जाम के कारण प्रतिमाओं का चल समारोह रुका
चक्काजाम के कारण सिंधी कॉलोनी, ग्वालटोली क्षेत्र से विसर्जन के लिए निकल रहे प्रतिमाओं का चल समारोह जाम में फंस गया। करीब एक घंटे तक घटनाक्रम चले रहा। कार्रवाई के आश्वासन के बाद धीरे धीरे प्रतिमाओं का चल समारोह आगे की ओर रवाना हुआ। कुछ देर बाद एसडीओपी जितेंद्र पाठक और डीएसपी संतोष मिश्रा ने मौके पर पहुंचे थे। तब तक मामला शांत हो गया था। टीआई बोली; नशे में थे, किसी बात पर झगड़ा हुआ
मामले में कोतवाली टीआई कंचन सिंह ठाकुर का कहना है कि जबलपुर, दमोह की कुछ मजदूर सीवरेज का काम करने आएं हुए है। गुरुवार रात को वो नशे में थे।। किसी बात पर उनका विवाद हो गया। आक्रोशित लोगों में काफी नशे में थे। दो को मेडिकल के लिए भेजा हैं। अवैध शराब जैसा कुछ नहीं है। नर्मदापुरम में रोक के बावजूद शराब बिक्री के कई ठिकाने
नर्मदापुरम शहर में नर्मदा नदी से 5किमी के दायरे में शराब बिक्री प्रतिबंधित है। 2017 से शराब दुकानों को शहर से बाहर किया है। बावजूद शहर में शराब माफिया ने शराब बिक्री के ठिकाने बनाएं रखे है। कोठी बाजार सब्जी मंडी में एक शराब माफिया घर को ही शराब की दुकान बनाएं रखा है। जहां खुलेआम देशी विदेशी शराब बेचता है। देवा माई, ओवरब्रिज के नीचे सिकलीगर इलाका, संजयनगर, एसपीएम गेट नंबर 4 के पास, हाउसिंग बोर्ड, महिला जेल, पुरानी सब्जी मंडी बाजार क्षेत्र, बालागंज, बस स्टैंड थाने के 100मीटर दूर समेत अनेक कई स्थानों पर शराब बिकती है। आबकारी विभाग और पुलिस दोनों इसे अवैध शराब बिक्री नहीं रुकवा पा रहे है।
नर्मदापुरम में ओवरब्रिज बंगाली कॉलोनी सिगलीघर इलाके में शराब माफिया खुलेआम शराब बेच रहे हैं। निडर और बेखौफ तरह से राह चलते लोगों से शराब का पूछकर उन्हें क्वार्टर पकड़ा रहे हैं। अवैध शराब बेचने वालों को पुलिस का भय जरा भी भय नहीं है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार रात 9.30बजे हुआ। जब देवी दर्शन करने पैदल निकल रहे कुछ मजदूरों को अवैध तरह से शराब बेच रहे युवाओं ने शराब के क्वार्टर पकड़ा दिए और रुपए मांगे। शराब नहीं खरीदने पर मजदूरों से मारपीट तक की गई। एक मजदूर को जमीन पर पटक दिया। मजदूरों में मौजूद एक महिला को भी बदमाशों ने पत्थर मारे। घटना से बंगाली कॉलोनी के लोग इतने आक्रोशित हुए कि उन्हें सड़क पर चक्काजाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक चक्काजाम लगाकर अवैध शराब बिक्री बंद कराने के लिए अड़ गए। पुलिस के वाहन को तक जाने से लोग रोक लिया। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना टीआई कंचन सिंह ठाकुर और देहात थाना प्रभारी सौरभ पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सड़क पर बैठे लोगों ने अवैध शराब माफियों और पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधिकारियों से साफतौर पर कहा कि अवैध शराब की बिक्री बंद हो और बेचने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, वरना हम खुद अवैध शराब बेचेंगे। लोगों ने कहा ओवर ब्रिज के नीचे इतना गंदा माहौल है कि पारिवारिक सदस्य या अकेली लकड़ी, महिलाएं असुरक्षित रहती है।निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर, सौरभ पांडे द्वारा कार्रवाई के आश्वासन देने के बाद आक्रोशित महिला-पुरुष सड़क से उठ खड़े हुए। मजदूर बोले; देवी दर्शन करने जा रहे थे, जबरन शराब थमाई देवी दर्शन के लिए जा रही नीतू चौधरी ने बताया दमोह जिले से नर्मदापुरम में सीवरेज लाइन डालने की मजदूरी करने आएं है। हम कुछ मजदूर रात को बंगाली कॉलोनी की माता दी के दर्शन के लिए जा रहे थे, रास्ते में चिकन बाजार में कुछ लोगों ने हमारे पति और अन्य मजदूरों को शराब के क्वार्टर थमाए और रुपए मांगे। शराब लेने मना किया तो पत्थर मारने लगे। बचाव करने गए तो उन्हें हमारे ऊपर भी पत्थर बरसाएं। एक मजदूर वीरू चौधरी को जमीन पर पटककर मारा। वीरू को कमर में चोट आई है। संतोष के पेट और हाथ में चोट के निशान है। रात 11.30बजे घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। अवैध शराब बंद नहीं तो हम भी बेचेंगे
चक्काजाम कर आक्रोश कर रहे एक युवा ने पुलिस अधिकारी से कहा कि अवैध शराब सालों से बिक रही। जिस पर कार्रवाई नाममात्र की होती है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस इलाके में अवैध शराब बिक्री पूरी तरह बंद हो और अवैध तरह से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई हो, वरना हम खुद शराब रखकर बेचेंगे। जाम के कारण प्रतिमाओं का चल समारोह रुका
चक्काजाम के कारण सिंधी कॉलोनी, ग्वालटोली क्षेत्र से विसर्जन के लिए निकल रहे प्रतिमाओं का चल समारोह जाम में फंस गया। करीब एक घंटे तक घटनाक्रम चले रहा। कार्रवाई के आश्वासन के बाद धीरे धीरे प्रतिमाओं का चल समारोह आगे की ओर रवाना हुआ। कुछ देर बाद एसडीओपी जितेंद्र पाठक और डीएसपी संतोष मिश्रा ने मौके पर पहुंचे थे। तब तक मामला शांत हो गया था। टीआई बोली; नशे में थे, किसी बात पर झगड़ा हुआ
मामले में कोतवाली टीआई कंचन सिंह ठाकुर का कहना है कि जबलपुर, दमोह की कुछ मजदूर सीवरेज का काम करने आएं हुए है। गुरुवार रात को वो नशे में थे।। किसी बात पर उनका विवाद हो गया। आक्रोशित लोगों में काफी नशे में थे। दो को मेडिकल के लिए भेजा हैं। अवैध शराब जैसा कुछ नहीं है। नर्मदापुरम में रोक के बावजूद शराब बिक्री के कई ठिकाने
नर्मदापुरम शहर में नर्मदा नदी से 5किमी के दायरे में शराब बिक्री प्रतिबंधित है। 2017 से शराब दुकानों को शहर से बाहर किया है। बावजूद शहर में शराब माफिया ने शराब बिक्री के ठिकाने बनाएं रखे है। कोठी बाजार सब्जी मंडी में एक शराब माफिया घर को ही शराब की दुकान बनाएं रखा है। जहां खुलेआम देशी विदेशी शराब बेचता है। देवा माई, ओवरब्रिज के नीचे सिकलीगर इलाका, संजयनगर, एसपीएम गेट नंबर 4 के पास, हाउसिंग बोर्ड, महिला जेल, पुरानी सब्जी मंडी बाजार क्षेत्र, बालागंज, बस स्टैंड थाने के 100मीटर दूर समेत अनेक कई स्थानों पर शराब बिकती है। आबकारी विभाग और पुलिस दोनों इसे अवैध शराब बिक्री नहीं रुकवा पा रहे है।