बड़ामलहरा में 15 गौवंशों की मौत पर श्रद्धांजलि सभा:अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप, मृत गायों को जंगल में फेंका
बड़ामलहरा में तीन दिन पहले अज्ञात वाहन की टक्कर से 15 गौवंशों की मौत हो गई थी। इस घटना के विरोध में बुधवार रात बजरंग दल, नगर के नागरिकों और सर्व समाज के लोगों ने बस स्टैंड पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। वक्ताओं ने ऐसी घटनाओं को दोबारा रोकने के लिए मिलकर कदम उठाने की बात कही। सभा में बजरंग दल से जुड़े कोमल शर्मा ने आरोप लगाया कि मृत गौवंशों का सम्मानजनक अंतिम संस्कार नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के सीएमओ रामसजीवन पटेल के आदेश पर मृत गौवंशों को जंगल में फेंक दिया गया, जहां जंगली जानवरों और कुत्तों ने उन्हें नोचा। शर्मा ने कहा कि एसडीएम द्वारा जानकारी मांगे जाने पर उन्हें गुमराह किया गया और कलेक्टर के आदेशों का पालन भी समय पर नहीं हुआ। इस मामले में एसडीएम आयुष जैन ने सीएमओ रामसजीवन पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूछा गया है कि मृत गौवंशों का पोस्टमार्टम और सम्मानजनक अंतिम संस्कार क्यों नहीं कराया गया। सीएमओ को दो दिन में जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें नगर परिषद के कर्मचारी मृत गौवंशों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर जंगल में फेंकते हुए दिखे। इस पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं और नगरवासियों ने नाराजगी जताई, सड़क जाम कर विरोध किया और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में नागरिकों ने गौसेवा के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया और प्रशासन से नगर में 1000 गौवंश क्षमता की गौशाला बनाने की मांग की।
