आज आधे दिन आधे छिंदवाड़ा में बिजली रहेगी गुल:सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव का कार्य, कई इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई

छिंदवाड़ा में शहरवासियों को गुरुवार को पांच घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी छिंदवाड़ा (शहर वितरण केंद्र) ने बताया कि मानसून पश्चात विद्युत लाइनों एवं उपकरणों के सुधार तथा रखरखाव कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बाधित रहेगी। इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल शहर के झंडा चौक, कपूरचंद साहू, हनुमान मंदिर छापाखाना, नया छापाखाना, मोतीलाल, बुधवारी, डी नेमा मेन रोड, सरदार बिल्डिंग, राजपाल चौक, पाण्डेय नर्सिंग होम, कल्पतरु हॉस्पिटल, पोला ग्राउंड (दशहरा मैदान), सिटी कोतवाली थाना, बीकानेर, अनगढ़ हनुमान मंदिर, मोहबे मार्केट, इतवारी, फव्वारा चौक और गर्ल्स कॉलेज क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। परासिया रोड क्षेत्र में भी कटौती इसी प्रकार परासिया रोड, भायदें कॉलोनी, विशुनगर, आदर्श नगर, विवांता हॉस्पिटल, सर्वोत्तम नगर, अपनी रसोई, संजू ढाबा, कामठी विहार, नोनिया करवाल, बजरंग नगर, शंकर नगर, हनुमान नगर, ईशा नगर, पारस नगर, रघुवर श्रीपुरम, रामनगर, संस्कार कॉलोनी, गुलमोहर कॉलोनी, काराबोह और गुरैया फीडर क्षेत्र में भी बिजली सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी। यह क्षेत्र कुंडली वितरण केंद्र के अंतर्गत आते हैं। बिजली से जुड़ी किसी भी समस्या या शिकायत के लिए उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।

Oct 9, 2025 - 06:36
 0  1
आज आधे दिन आधे छिंदवाड़ा में बिजली रहेगी गुल:सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव का कार्य, कई इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई
छिंदवाड़ा में शहरवासियों को गुरुवार को पांच घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी छिंदवाड़ा (शहर वितरण केंद्र) ने बताया कि मानसून पश्चात विद्युत लाइनों एवं उपकरणों के सुधार तथा रखरखाव कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बाधित रहेगी। इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल शहर के झंडा चौक, कपूरचंद साहू, हनुमान मंदिर छापाखाना, नया छापाखाना, मोतीलाल, बुधवारी, डी नेमा मेन रोड, सरदार बिल्डिंग, राजपाल चौक, पाण्डेय नर्सिंग होम, कल्पतरु हॉस्पिटल, पोला ग्राउंड (दशहरा मैदान), सिटी कोतवाली थाना, बीकानेर, अनगढ़ हनुमान मंदिर, मोहबे मार्केट, इतवारी, फव्वारा चौक और गर्ल्स कॉलेज क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। परासिया रोड क्षेत्र में भी कटौती इसी प्रकार परासिया रोड, भायदें कॉलोनी, विशुनगर, आदर्श नगर, विवांता हॉस्पिटल, सर्वोत्तम नगर, अपनी रसोई, संजू ढाबा, कामठी विहार, नोनिया करवाल, बजरंग नगर, शंकर नगर, हनुमान नगर, ईशा नगर, पारस नगर, रघुवर श्रीपुरम, रामनगर, संस्कार कॉलोनी, गुलमोहर कॉलोनी, काराबोह और गुरैया फीडर क्षेत्र में भी बिजली सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी। यह क्षेत्र कुंडली वितरण केंद्र के अंतर्गत आते हैं। बिजली से जुड़ी किसी भी समस्या या शिकायत के लिए उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।