आचार्यश्री का पदारोहण दिवस:भगवान महावीर की वंदना कर निराकुल सागर महाराज ने राजधानी से किया विहार
आचार्यश्री का पदारोहण दिवस:भगवान महावीर की वंदना कर निराकुल सागर महाराज ने राजधानी से किया विहार
श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर, बैरागढ़ से मुनि निराकुल सागर महाराज और उनके संघ ने भगवान महावीर की वंदना कर राजधानी भोपाल से पद विहार किया। इस अवसर पर समाज जनों ने जयकारो के उद्घोष के साथ कदम ताल किया और मुनि संघ का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं, दूसरी ओर आचार्य श्री निर्भयसागर मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुदत्त सागर जी, मुनि श्री भूदत्त सागर और छुल्लक श्री चंद्रदत्त सागर ने नेहरू नगर स्थित अजितनाथ जिनालय से श्री नंदीश्वर द्वीप जिनालय, जैन नगर लालघाटी के लिए पद विहार किया। नंदीश्वर जिनालय में मुनि संघ का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया, जहां विभिन्न संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे, जिनमें श्री नंदीश्वर पाठशाला समिति, जैन परमार्थिक औषधालय समिति, मुनिराज विहसंत सागर भोजनालय समिति, और श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान समिति प्रमुख रूप से शामिल थे। प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि नंदीश्वर जिनालय से शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने मुनि संघ का स्वागत करते हुए धार्मिक महिमा का अनुभव किया। इस पद विहार ने क्षेत्रीय जैन समाज के बीच धार्मिक एकता और श्रद्धा को और भी मजबूत किया।
श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर, बैरागढ़ से मुनि निराकुल सागर महाराज और उनके संघ ने भगवान महावीर की वंदना कर राजधानी भोपाल से पद विहार किया। इस अवसर पर समाज जनों ने जयकारो के उद्घोष के साथ कदम ताल किया और मुनि संघ का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं, दूसरी ओर आचार्य श्री निर्भयसागर मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुदत्त सागर जी, मुनि श्री भूदत्त सागर और छुल्लक श्री चंद्रदत्त सागर ने नेहरू नगर स्थित अजितनाथ जिनालय से श्री नंदीश्वर द्वीप जिनालय, जैन नगर लालघाटी के लिए पद विहार किया। नंदीश्वर जिनालय में मुनि संघ का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया, जहां विभिन्न संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे, जिनमें श्री नंदीश्वर पाठशाला समिति, जैन परमार्थिक औषधालय समिति, मुनिराज विहसंत सागर भोजनालय समिति, और श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान समिति प्रमुख रूप से शामिल थे। प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि नंदीश्वर जिनालय से शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने मुनि संघ का स्वागत करते हुए धार्मिक महिमा का अनुभव किया। इस पद विहार ने क्षेत्रीय जैन समाज के बीच धार्मिक एकता और श्रद्धा को और भी मजबूत किया।