स्टेट हाईवे पर चलते कंटेनर से 17 LED TV चोरी:ड्राइवर की शिकायत पर सीहोर के मंडी थाने ने कार्रवाई से किया इनकार

सीहोर में स्टेट हाईवे पर चलते कंटेनर से 17 एलईडी टीवी चोरी हो गईं। चोर कंटेनर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित ड्राइवर की शिकायत पर मंडी थाने ने कार्रवाई से इनकार कर दिया, जिसके बाद अमलाहा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। ड्राइवर नितिन साहू इंदौर के अनुसार, कंटेनर (MH 40 CT 141) में फ्रिज, वाशिंग मशीन और एलईडी टीवी भरकर भोपाल जा रहे थे। अमलाहा टोल प्लाजा पार करने के बाद उन्होंने कंटेनर के ताले सही पाए थे। नापलाखेड़ी के पास रात करीब तीन बजे पीछे आ रहे एक ट्रक ड्राइवर ने उन्हें बताया कि कंटेनर का दरवाजा खुला है। जांच करने पर ताला टूटा मिला और 17 एलईडी टीवी गायब थीं। हाईवे पर कंजरों की गतिविधियां बढ़ीं स्टेट हाईवे पर कंजरों की गतिविधियां फिर से बढ़ गई हैं। तीन दिन पहले सोया चौपाल और गुड़भेला के पास इंदौर जा रहे एक ट्रक का तिरपाल काटते हुए बदमाशों की तस्वीर पीछे आ रहे वाहन सवारों ने ले ली थी। बदमाश बिना वारदात को अंजाम दिए ट्रक से कूदकर फरार हो गए थे। उसी रात पार्वती थाना पुलिस ने भी हाईवे पर ट्रक कटिंग की योजना बना रहे कंजरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी। हालांकि, बदमाश बाइक पर सवार होकर भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी दो बाइक जब्त कर ली थीं। हाईवे पर रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था लचर होने के कारण कंजर गिरोहों ने इसे निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पुलिस अभी तक इस चोरी के मामले में चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

Oct 17, 2025 - 13:03
 0  0
स्टेट हाईवे पर चलते कंटेनर से 17 LED TV चोरी:ड्राइवर की शिकायत पर सीहोर के मंडी थाने ने कार्रवाई से किया इनकार
सीहोर में स्टेट हाईवे पर चलते कंटेनर से 17 एलईडी टीवी चोरी हो गईं। चोर कंटेनर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित ड्राइवर की शिकायत पर मंडी थाने ने कार्रवाई से इनकार कर दिया, जिसके बाद अमलाहा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। ड्राइवर नितिन साहू इंदौर के अनुसार, कंटेनर (MH 40 CT 141) में फ्रिज, वाशिंग मशीन और एलईडी टीवी भरकर भोपाल जा रहे थे। अमलाहा टोल प्लाजा पार करने के बाद उन्होंने कंटेनर के ताले सही पाए थे। नापलाखेड़ी के पास रात करीब तीन बजे पीछे आ रहे एक ट्रक ड्राइवर ने उन्हें बताया कि कंटेनर का दरवाजा खुला है। जांच करने पर ताला टूटा मिला और 17 एलईडी टीवी गायब थीं। हाईवे पर कंजरों की गतिविधियां बढ़ीं स्टेट हाईवे पर कंजरों की गतिविधियां फिर से बढ़ गई हैं। तीन दिन पहले सोया चौपाल और गुड़भेला के पास इंदौर जा रहे एक ट्रक का तिरपाल काटते हुए बदमाशों की तस्वीर पीछे आ रहे वाहन सवारों ने ले ली थी। बदमाश बिना वारदात को अंजाम दिए ट्रक से कूदकर फरार हो गए थे। उसी रात पार्वती थाना पुलिस ने भी हाईवे पर ट्रक कटिंग की योजना बना रहे कंजरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी। हालांकि, बदमाश बाइक पर सवार होकर भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी दो बाइक जब्त कर ली थीं। हाईवे पर रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था लचर होने के कारण कंजर गिरोहों ने इसे निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पुलिस अभी तक इस चोरी के मामले में चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।