जुआ खेलते विधायक प्रतिनिधि सहित 10 गिरफ्तार:3 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी, 8 मोबाइल सहित 3.89 लाख का सामान जब्त
अशोकनगर के कचनार थाना पुलिस ने ग्राम भादौन में जुआ खेलते हुए विधायक प्रतिनिधि सूरजभान यादव और 9 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। सूरजभान पर अपने घर में जुआ संचालित करने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने दीपावली से पहले अवैध जुआ और सट्टा गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस को सूचना मिली कि सूरजभान यादव के मकान में ताश के पत्तों से रुपए की हार-जीत हो रही है। इस पर विशेष टीम बनाकर दबिश दी गई। कार्रवाई में सूरजभान यादव (30), विक्रम यादव (40), संजीव शिवहरे (36), इरफान बेग (20), महेन्द्र बंजारा (35), कुलदीप शर्मा (25), राहुल कुर्मी (32), रहीश उर्फ लहीका (22), आनंद शर्मा (31) और पुरुषोत्तम शर्मा (47) को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 49,300 रुपये नकद, 8 मोबाइल फोन (करीब 95,000 रुपये के), 3 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी (करीब 2,45,000 रुपये के) जब्त किए। कुल माल की कीमत 3,89,300 रुपये बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 112(1) BNS और 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अशोकनगर के कचनार थाना पुलिस ने ग्राम भादौन में जुआ खेलते हुए विधायक प्रतिनिधि सूरजभान यादव और 9 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। सूरजभान पर अपने घर में जुआ संचालित करने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने दीपावली से पहले अवैध जुआ और सट्टा गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस को सूचना मिली कि सूरजभान यादव के मकान में ताश के पत्तों से रुपए की हार-जीत हो रही है। इस पर विशेष टीम बनाकर दबिश दी गई। कार्रवाई में सूरजभान यादव (30), विक्रम यादव (40), संजीव शिवहरे (36), इरफान बेग (20), महेन्द्र बंजारा (35), कुलदीप शर्मा (25), राहुल कुर्मी (32), रहीश उर्फ लहीका (22), आनंद शर्मा (31) और पुरुषोत्तम शर्मा (47) को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 49,300 रुपये नकद, 8 मोबाइल फोन (करीब 95,000 रुपये के), 3 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी (करीब 2,45,000 रुपये के) जब्त किए। कुल माल की कीमत 3,89,300 रुपये बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 112(1) BNS और 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।