सीहोर में बस हादसा, 10 यात्री घायल:डिवाइडर से टकराकर दूसरी बस से भिड़ी यात्री बस

सीहोर में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर दूसरी बस से भिड़ गई। इस हादसे में 10 यात्री हल्के घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सीहोर भेजा गया। दुर्घटना इंदौर-भोपाल हाईवे पर झागरिया जोड़ और सेकड़ाखेड़ी जोड़ के बीच हुई। बालाजी सवारी बस (MP 15 ZC 5739) के चालक राहुल अहिरवार ने बस को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए डिवाइडर से टकरा दिया। इसके बाद बस पीछे से खड़ी चार्टर्ड बस (MP 13 P 6327) से जा भिड़ी। सीहोर से निकली था बस फरियादी अंशुल कुर्मी ने बताया कि वह रात 12 बजे सीहोर बस स्टैंड से बालाजी बस में बैठकर राहतगढ़, सागर जा रहे थे। दुर्घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई। हादसे में अंशुल समेत पारस पाटीदार, सलमान, दीपांश, राशिद, पवन साहू, राजा, सुनील पाल, देवांश और पंचम लोधी घायल हुए। चालक राहुल अहिरवार को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Oct 17, 2025 - 13:03
 0  0
सीहोर में बस हादसा, 10 यात्री घायल:डिवाइडर से टकराकर दूसरी बस से भिड़ी यात्री बस
सीहोर में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर दूसरी बस से भिड़ गई। इस हादसे में 10 यात्री हल्के घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सीहोर भेजा गया। दुर्घटना इंदौर-भोपाल हाईवे पर झागरिया जोड़ और सेकड़ाखेड़ी जोड़ के बीच हुई। बालाजी सवारी बस (MP 15 ZC 5739) के चालक राहुल अहिरवार ने बस को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए डिवाइडर से टकरा दिया। इसके बाद बस पीछे से खड़ी चार्टर्ड बस (MP 13 P 6327) से जा भिड़ी। सीहोर से निकली था बस फरियादी अंशुल कुर्मी ने बताया कि वह रात 12 बजे सीहोर बस स्टैंड से बालाजी बस में बैठकर राहतगढ़, सागर जा रहे थे। दुर्घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई। हादसे में अंशुल समेत पारस पाटीदार, सलमान, दीपांश, राशिद, पवन साहू, राजा, सुनील पाल, देवांश और पंचम लोधी घायल हुए। चालक राहुल अहिरवार को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।