नरसिंहगढ़ में दो सांडों की लड़ाई से:नाले में गिरी स्कूटी, लोगो ने रस्सी की मदद से खींचकर बाहर निकाला

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 10 स्थित डी पब्लिक स्कूल के सामने एक अजीबो-गरीब हादसा देखने को मिला। यहां दो सांडों की आपसी लड़ाई के दौरान सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी अचानक नाले में जा गिरी। पूरा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। जानकारी के अनुसार, स्कूटी पंकज सोनी नामक व्यक्ति की थी, जो पास ही में गोल्ड लोन ऑफिस चलाते हैं। घटना के समय वे अंदर काम कर रहे थे। अचानक बाहर से तेज आवाज आई, तो देखा कि उनकी स्कूटी नाले में गिरी हुई है। यह देखकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और अफरातफरी मच गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि दो सांडों के बीच जोरदार भिड़ंत हो रही थी। झगड़ते-झगड़ते दोनों नाले के किनारे तक पहुंच गए, जिससे वहां खड़ी स्कूटी से टकराए और स्कूटी असंतुलित होकर सीधे नाले में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां नाले के किनारे कोई रेलिंग नहीं लगी है। पास में बने कचरा मार्ग पर सांडों की लड़ाई अक्सर होती रहती है, जिससे लोगों को हमेशा डर बना रहता है। नागरिकों ने नगर परिषद से नाले के किनारे सुरक्षा रेलिंग लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों। घटना के बाद नाले में एक व्यक्ति उतरा और स्कूटी को रस्सी से बांधा। इसके बाद करीब चार से पांच लोगों ने मिलकर स्कूटी को खिंचकर बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।

Oct 17, 2025 - 13:03
 0  0
नरसिंहगढ़ में दो सांडों की लड़ाई से:नाले में गिरी स्कूटी, लोगो ने रस्सी की मदद से खींचकर बाहर निकाला
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 10 स्थित डी पब्लिक स्कूल के सामने एक अजीबो-गरीब हादसा देखने को मिला। यहां दो सांडों की आपसी लड़ाई के दौरान सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी अचानक नाले में जा गिरी। पूरा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। जानकारी के अनुसार, स्कूटी पंकज सोनी नामक व्यक्ति की थी, जो पास ही में गोल्ड लोन ऑफिस चलाते हैं। घटना के समय वे अंदर काम कर रहे थे। अचानक बाहर से तेज आवाज आई, तो देखा कि उनकी स्कूटी नाले में गिरी हुई है। यह देखकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और अफरातफरी मच गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि दो सांडों के बीच जोरदार भिड़ंत हो रही थी। झगड़ते-झगड़ते दोनों नाले के किनारे तक पहुंच गए, जिससे वहां खड़ी स्कूटी से टकराए और स्कूटी असंतुलित होकर सीधे नाले में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां नाले के किनारे कोई रेलिंग नहीं लगी है। पास में बने कचरा मार्ग पर सांडों की लड़ाई अक्सर होती रहती है, जिससे लोगों को हमेशा डर बना रहता है। नागरिकों ने नगर परिषद से नाले के किनारे सुरक्षा रेलिंग लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों। घटना के बाद नाले में एक व्यक्ति उतरा और स्कूटी को रस्सी से बांधा। इसके बाद करीब चार से पांच लोगों ने मिलकर स्कूटी को खिंचकर बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।