महाकाल मंदिर में श्रद्धालु की हार्टअटैक से मौत:भस्म आरती से पहले अचेत होकर गिरे; वॉट्सएप स्टेटस में लिखा– दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं
भगवान महाकाल के भक्त सौरभ राज सोनी की सोमवार तड़के महाकाल मंदिर परिसर में हृदयाघात से मौत हो गई। सौरभ रोजाना की तरह इस बार भी भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन आरती शुरू होने से पहले ही मंदिर परिसर में गिर पड़े। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार सौरभ राज सोनी (47) उज्जैन की पार्श्वनाथ सिटी के निवासी थे और फ्रीगंज क्षेत्र में विनायक कैफे के नाम से चाय की दुकान संचालित करते थे। वे हर सोमवार को महाकाल मंदिर की भस्म आरती में नियमित रूप से शामिल होते थे। रविवार रात भी वे आरती के लिए मंदिर पहुंचे थे। करीब डेढ़ बजे वे मंदिर के गेट नंबर एक के पास अचानक अचेत होकर गिर पड़े। हर सोमवार दर्शन करने आते थे
मित्र धर्मेंद्र पंड्या ने बताया कि सौरभ भगवान महाकाल के भक्त थे। उन्होंने मौत से कुछ घंटे पहले ही अपने वॉट्सएप स्टेटस पर लिखा था 'मिट्टी का शरीर है, सांसें सारी उधार हैं, दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं।' महाकाल के दरबार में हर सोमवार दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने सौरभ को सच्चा भक्त बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। ये खबर भी पढ़ें...
महिला संगीत में डांस कर रही इंदौर की युवती की मौत, अचानक मुंह के बल गिरी विदिशा में एक शादी समारोह में महिला संगीत के कार्यक्रम के दौरान मंच पर डांस करते-करते एक युवती की मौत हो गई। युवती इंदौर की रहने वाली थी। विदिशा में अपनी कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने आई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.... योग कार्यक्रम में परफॉर्मेंस दे रहे शख्स को हार्ट अटैक:तन पर वर्दी, हाथ में तिरंगा था इंदौर के एक योग केंद्र में शुक्रवार को देशभक्ति गीत पर परफॉर्म कर रहे शख्स नाचते-नाचते मंच पर गिर पड़े। वे 'मां तुझे सलाम' गाने पर आर्मी यूनिफॉर्म पहनकर और हाथ में तिरंगा लेकर प्रस्तुति दे रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
भगवान महाकाल के भक्त सौरभ राज सोनी की सोमवार तड़के महाकाल मंदिर परिसर में हृदयाघात से मौत हो गई। सौरभ रोजाना की तरह इस बार भी भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन आरती शुरू होने से पहले ही मंदिर परिसर में गिर पड़े। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार सौरभ राज सोनी (47) उज्जैन की पार्श्वनाथ सिटी के निवासी थे और फ्रीगंज क्षेत्र में विनायक कैफे के नाम से चाय की दुकान संचालित करते थे। वे हर सोमवार को महाकाल मंदिर की भस्म आरती में नियमित रूप से शामिल होते थे। रविवार रात भी वे आरती के लिए मंदिर पहुंचे थे। करीब डेढ़ बजे वे मंदिर के गेट नंबर एक के पास अचानक अचेत होकर गिर पड़े। हर सोमवार दर्शन करने आते थे
मित्र धर्मेंद्र पंड्या ने बताया कि सौरभ भगवान महाकाल के भक्त थे। उन्होंने मौत से कुछ घंटे पहले ही अपने वॉट्सएप स्टेटस पर लिखा था 'मिट्टी का शरीर है, सांसें सारी उधार हैं, दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं।' महाकाल के दरबार में हर सोमवार दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने सौरभ को सच्चा भक्त बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। ये खबर भी पढ़ें...
महिला संगीत में डांस कर रही इंदौर की युवती की मौत, अचानक मुंह के बल गिरी विदिशा में एक शादी समारोह में महिला संगीत के कार्यक्रम के दौरान मंच पर डांस करते-करते एक युवती की मौत हो गई। युवती इंदौर की रहने वाली थी। विदिशा में अपनी कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने आई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.... योग कार्यक्रम में परफॉर्मेंस दे रहे शख्स को हार्ट अटैक:तन पर वर्दी, हाथ में तिरंगा था इंदौर के एक योग केंद्र में शुक्रवार को देशभक्ति गीत पर परफॉर्म कर रहे शख्स नाचते-नाचते मंच पर गिर पड़े। वे 'मां तुझे सलाम' गाने पर आर्मी यूनिफॉर्म पहनकर और हाथ में तिरंगा लेकर प्रस्तुति दे रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...