अस्पताल में शराबी ड्राइवर ने दो कारें, 20 बाइक रौंदी:महिला-बच्ची को भी मारी टक्कर, लोगों ने पकड़कर पीटा फिर पुलिस को सौंपा

छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात जिला अस्पताल परिसर में नशे में धुत एक ड्राइवर ने बवाल मचा दिया। उसने शराब पीकर निजी स्कूल वैन (MP16 T 2066) चलाते हुए दो कारों और लगभग 20 बाइकों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अस्पताल परिसर में खड़ी स्कूटी पर एक महिला और बच्ची सवार थीं, जिन्हें वैन ने टक्कर मार दी। दोनों को हल्की चोटें आईं। गार्ड पर भी वाहन चढ़ाने की कोशिश जब अस्पताल गार्ड अरविंद सिंह ने ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया, तो उसने गार्ड पर भी वाहन चढ़ाने की कोशिश की। गार्ड किसी तरह बच निकले। वैन अंततः अस्पताल गेट के पास जाकर रुकी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी। अस्पताल चौकी पुलिस और गार्डों ने हस्तक्षेप कर आरोपी को भीड़ से बचाकर कोतवाली थाने भेज दिया। आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मामले जानकारी के अनुसार, आरोपी इकराम स्कूल वैन के बाद इसे शव वाहन के रूप में भी उपयोग करता है। उस पर मरीजों और ब्लड की दलाली करने के आरोप भी हैं। वह अक्सर अस्पताल परिसर में नशा पार्टी आयोजित करता रहता है। आरोपी को पुलिस के हवाले किया इस हादसे में क्षतिग्रस्त सभी वाहन मालिकों ने नुकसान की भरपाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल परिसर में दलाल और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा आम समस्या बन गया है। प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद स्थायी सुधार नहीं हुआ। गार्ड अरविंद सिंह ने पुष्टि कहा कि आरोपी को अस्पताल चौकी पुलिस को सौंप दिया गया है।

Oct 22, 2025 - 07:58
 0  1
अस्पताल में शराबी ड्राइवर ने दो कारें, 20 बाइक रौंदी:महिला-बच्ची को भी मारी टक्कर, लोगों ने पकड़कर पीटा फिर पुलिस को सौंपा
छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात जिला अस्पताल परिसर में नशे में धुत एक ड्राइवर ने बवाल मचा दिया। उसने शराब पीकर निजी स्कूल वैन (MP16 T 2066) चलाते हुए दो कारों और लगभग 20 बाइकों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अस्पताल परिसर में खड़ी स्कूटी पर एक महिला और बच्ची सवार थीं, जिन्हें वैन ने टक्कर मार दी। दोनों को हल्की चोटें आईं। गार्ड पर भी वाहन चढ़ाने की कोशिश जब अस्पताल गार्ड अरविंद सिंह ने ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया, तो उसने गार्ड पर भी वाहन चढ़ाने की कोशिश की। गार्ड किसी तरह बच निकले। वैन अंततः अस्पताल गेट के पास जाकर रुकी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी। अस्पताल चौकी पुलिस और गार्डों ने हस्तक्षेप कर आरोपी को भीड़ से बचाकर कोतवाली थाने भेज दिया। आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मामले जानकारी के अनुसार, आरोपी इकराम स्कूल वैन के बाद इसे शव वाहन के रूप में भी उपयोग करता है। उस पर मरीजों और ब्लड की दलाली करने के आरोप भी हैं। वह अक्सर अस्पताल परिसर में नशा पार्टी आयोजित करता रहता है। आरोपी को पुलिस के हवाले किया इस हादसे में क्षतिग्रस्त सभी वाहन मालिकों ने नुकसान की भरपाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल परिसर में दलाल और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा आम समस्या बन गया है। प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद स्थायी सुधार नहीं हुआ। गार्ड अरविंद सिंह ने पुष्टि कहा कि आरोपी को अस्पताल चौकी पुलिस को सौंप दिया गया है।