बालाघाट में 201 कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू:कल से कथा का वाचन करेंगी साध्वी स्वाति भारती
बालाघाट में 201 कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू:कल से कथा का वाचन करेंगी साध्वी स्वाति भारती
बालाघाट के तुरकर भवन में 18 से 25 दिसंबर तक आयोजित श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत बुधवार से हुई। पहले दिन 201 कलश यात्रा निकाली गई। दोपहर 1 बजे तुरकर भवन से महिलाएं सिर पर कलश लेकर निकलीं। यह कलश यात्रा काली पुतली चौक, अंहिसा द्धार, राजघाट चौक समेत प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। यहां 19 दिसंबर से कथा वाचक साध्वी स्वाति भारती कथा का वाचन करेंगी। गौरतलब है कि मानव को ईश्वर दर्शन के प्रति जाग्रत करने, कामधेनु गौसंरक्षण और संवर्धन के सहायतार्थ श्रीमद भागवत कथा यज्ञ किया जा रहा है। सात दिवसीय कथा में दिव्य ज्योति जागृति परिवार के संस्थापक आशुतोष महाराज की शिष्या कथा व्यास साध्वी स्वाति भारती के मुखारबिंद से श्रीमद भागवत कथा का वाचन होगा। आयोजक जाग्रति परिवार से प्रतिनिधि हरिओम अग्रवाल ने बताया कि कलश यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल रहे। 19 दिसंबर को श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत भागवत महात्म्य और गौकर्ण उपाख्यान के साथ की जाएगी। 25 दिसंबर तक श्रीमद भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों का वाचन होगा।
बालाघाट के तुरकर भवन में 18 से 25 दिसंबर तक आयोजित श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत बुधवार से हुई। पहले दिन 201 कलश यात्रा निकाली गई। दोपहर 1 बजे तुरकर भवन से महिलाएं सिर पर कलश लेकर निकलीं। यह कलश यात्रा काली पुतली चौक, अंहिसा द्धार, राजघाट चौक समेत प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। यहां 19 दिसंबर से कथा वाचक साध्वी स्वाति भारती कथा का वाचन करेंगी। गौरतलब है कि मानव को ईश्वर दर्शन के प्रति जाग्रत करने, कामधेनु गौसंरक्षण और संवर्धन के सहायतार्थ श्रीमद भागवत कथा यज्ञ किया जा रहा है। सात दिवसीय कथा में दिव्य ज्योति जागृति परिवार के संस्थापक आशुतोष महाराज की शिष्या कथा व्यास साध्वी स्वाति भारती के मुखारबिंद से श्रीमद भागवत कथा का वाचन होगा। आयोजक जाग्रति परिवार से प्रतिनिधि हरिओम अग्रवाल ने बताया कि कलश यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल रहे। 19 दिसंबर को श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत भागवत महात्म्य और गौकर्ण उपाख्यान के साथ की जाएगी। 25 दिसंबर तक श्रीमद भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों का वाचन होगा।