बजरंगगढ़ पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह:बीसभुजा देवी मंदिर पर पहुंचा था परिवार; पुलिस ने बॉन्ड भरवाकर दी चेतावनी
बजरंगगढ़ पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह:बीसभुजा देवी मंदिर पर पहुंचा था परिवार; पुलिस ने बॉन्ड भरवाकर दी चेतावनी
गुना जिले की बजरंगगढ़ पुलिस ने बाल विवाह की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग जोड़े की शादी रुकवा दी है। बजरंगगढ़ के पास स्थित बीस भुजा देवी मंदिर पर नाबालिग लड़का-लड़की अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शादी करने पहुंचे थे। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की, तो दोनों नाबालिग निकले। पुलिस ने दोनों पक्षों को बाल विवाह के दुष्परिणामों और कानूनी सजा से अवगत कराया और विधिवत बॉन्ड भरवाकर शादी न करने की सहमति ली। SP के निर्देशन पर पुलिस टीम पहुंची मंदिर
बजरंगगढ़ पुलिस ने बताया कि SP अंकित सोनी के कुशल निर्देशन, ASP मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और सीएसपी प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में बजरंगगढ़ पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई। बजरंगगढ़ थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिग जोड़ा अपने परिवार और रिश्तेदारों सहित बीस भुजा देवी माता मंदिर पर शादी करने के लिए आ रहा है। 20-25 लोगों के साथ पहुंचे थे नाबालिग
बाल विवाह की सूचना को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी SI कृपाल सिंह परिहार पुलिस बल के साथ बीस भुजा देवी मंदिर परिसर पहुंचे। कुछ ही समय बाद दो वाहनों से 20-25 लोग वहां पहुंचे। उनके साथ दूल्हे की पोशाक में एक लड़का और दुल्हन की पोशाक में एक लड़की थी। पुलिस द्वारा उन लोगों से चर्चा कर लड़का और लड़की की उम्र पूछने पर दोनों नाबालिग निकले। महिला बाल विकास को दी सूचना
इसके बाद पुलिस सभी को थाने लेकर आई। साथ ही मामला बाल-विवाह का होने से इसकी सूचना महिला बाल विकास अधिकारी गुना को दी गई। महिला बाल विकास अधिकारी के थाना पहुंचने पर थाना प्रभारी और अधिकारी ने दोनों पक्षों के साथ बातचीत की। समझाइश के बाद भरा बॉन्ड
अधिकारी ने दोनों पक्षों को नाबालिक विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराया। इसके साथ ही दोनों परिवारों को बाल विवाह अधिनियम के तहत होने वाले कानूनी दंड (कम से कम 1 वर्ष का कारावास और 2 लाख रूपये तक जुर्माना) की जानकारी दी। पुलिस और अधिकारी की समझाइश के पश्चात दोनों पक्षों ने शादी न करने के लिए सहमति जताई और इसके लिए दोंनो पक्षों से विधिवत बॉन्ड भरवाया गया।
गुना जिले की बजरंगगढ़ पुलिस ने बाल विवाह की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग जोड़े की शादी रुकवा दी है। बजरंगगढ़ के पास स्थित बीस भुजा देवी मंदिर पर नाबालिग लड़का-लड़की अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शादी करने पहुंचे थे। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की, तो दोनों नाबालिग निकले। पुलिस ने दोनों पक्षों को बाल विवाह के दुष्परिणामों और कानूनी सजा से अवगत कराया और विधिवत बॉन्ड भरवाकर शादी न करने की सहमति ली। SP के निर्देशन पर पुलिस टीम पहुंची मंदिर
बजरंगगढ़ पुलिस ने बताया कि SP अंकित सोनी के कुशल निर्देशन, ASP मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और सीएसपी प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में बजरंगगढ़ पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई। बजरंगगढ़ थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिग जोड़ा अपने परिवार और रिश्तेदारों सहित बीस भुजा देवी माता मंदिर पर शादी करने के लिए आ रहा है। 20-25 लोगों के साथ पहुंचे थे नाबालिग
बाल विवाह की सूचना को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी SI कृपाल सिंह परिहार पुलिस बल के साथ बीस भुजा देवी मंदिर परिसर पहुंचे। कुछ ही समय बाद दो वाहनों से 20-25 लोग वहां पहुंचे। उनके साथ दूल्हे की पोशाक में एक लड़का और दुल्हन की पोशाक में एक लड़की थी। पुलिस द्वारा उन लोगों से चर्चा कर लड़का और लड़की की उम्र पूछने पर दोनों नाबालिग निकले। महिला बाल विकास को दी सूचना
इसके बाद पुलिस सभी को थाने लेकर आई। साथ ही मामला बाल-विवाह का होने से इसकी सूचना महिला बाल विकास अधिकारी गुना को दी गई। महिला बाल विकास अधिकारी के थाना पहुंचने पर थाना प्रभारी और अधिकारी ने दोनों पक्षों के साथ बातचीत की। समझाइश के बाद भरा बॉन्ड
अधिकारी ने दोनों पक्षों को नाबालिक विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराया। इसके साथ ही दोनों परिवारों को बाल विवाह अधिनियम के तहत होने वाले कानूनी दंड (कम से कम 1 वर्ष का कारावास और 2 लाख रूपये तक जुर्माना) की जानकारी दी। पुलिस और अधिकारी की समझाइश के पश्चात दोनों पक्षों ने शादी न करने के लिए सहमति जताई और इसके लिए दोंनो पक्षों से विधिवत बॉन्ड भरवाया गया।