छिंदवाड़ा में अवैध दवा बिक्री पर प्रशासन सख्त:बिछुआ और चांद में मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण; 3 दुकानों को नोटिस
छिंदवाड़ा में अवैध दवा बिक्री पर प्रशासन सख्त:बिछुआ और चांद में मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण; 3 दुकानों को नोटिस
छिंदवाड़ा में पिछले दिनों मेडिकल संचालक द्वारा दवाई देने से हुई बच्चे की मौत के कारण प्रशासन की सख्ती जारी है। कलेक्टर हरेंद्र नारायण के निर्देश पर जिले में औषधि दुकानों की निगरानी के लिए प्रशासनिक टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को तहसील बिछुआ एवं चांद में मेडिकल स्टोर्स का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्रय-विक्रय रिकॉर्ड में अनियमितता पाए जाने पर 3 दुकानों के संचालकों को नोटिस जारी कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। इन चीजों की हुई बारीकी से जांच
निरीक्षण दल में तहसीलदार बिछुआ, पुलिस प्रशासन एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी शामिल रहे। टीम ने मौके पर दवाओं के रखरखाव, एक्सपायरी (अवसान तिथि) दवाओं के संधारण, पशु उपयोग वाली औषधियों के स्टोरेज, तथा विशेष तापमान पर रखने वाली दवाओं की स्थिति की बारीकी से जांच की। साथ ही बिल-बाउचर और खरीद-फरोख्त के रिकॉर्ड का भी गहन परीक्षण किया गया। बिछुआ में 3 मेडिकल स्टोर्स को नोटिस
बिछुआ में निरीक्षण के दौरान मैसर्स वर्मा मेडिकल, मैसर्स सिद्धिविनायक मेडिकल, और मैसर्स दीपक मेडिकल से संबंधित औषधियों के क्रय-विक्रय रिकॉर्ड मांगे गए हैं। प्रस्तुत जवाबों के आधार पर संबंधित मेडिकल संचालकों को नोटिस जारी कर आगामी कार्यवाही की जा रही है। बंद दुकानों को भी नोटिस चस्पा
वहीं, जो मेडिकल फर्म निरीक्षण के समय बंद पाई गईं, उन्हें दुकान संचालन से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए सूचना पत्र चस्पा किया गया है। प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार के निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे, ताकि जिले में औषधियों की गुणवत्ता और वैधता सुनिश्चित की जा सके।
छिंदवाड़ा में पिछले दिनों मेडिकल संचालक द्वारा दवाई देने से हुई बच्चे की मौत के कारण प्रशासन की सख्ती जारी है। कलेक्टर हरेंद्र नारायण के निर्देश पर जिले में औषधि दुकानों की निगरानी के लिए प्रशासनिक टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को तहसील बिछुआ एवं चांद में मेडिकल स्टोर्स का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्रय-विक्रय रिकॉर्ड में अनियमितता पाए जाने पर 3 दुकानों के संचालकों को नोटिस जारी कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। इन चीजों की हुई बारीकी से जांच
निरीक्षण दल में तहसीलदार बिछुआ, पुलिस प्रशासन एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी शामिल रहे। टीम ने मौके पर दवाओं के रखरखाव, एक्सपायरी (अवसान तिथि) दवाओं के संधारण, पशु उपयोग वाली औषधियों के स्टोरेज, तथा विशेष तापमान पर रखने वाली दवाओं की स्थिति की बारीकी से जांच की। साथ ही बिल-बाउचर और खरीद-फरोख्त के रिकॉर्ड का भी गहन परीक्षण किया गया। बिछुआ में 3 मेडिकल स्टोर्स को नोटिस
बिछुआ में निरीक्षण के दौरान मैसर्स वर्मा मेडिकल, मैसर्स सिद्धिविनायक मेडिकल, और मैसर्स दीपक मेडिकल से संबंधित औषधियों के क्रय-विक्रय रिकॉर्ड मांगे गए हैं। प्रस्तुत जवाबों के आधार पर संबंधित मेडिकल संचालकों को नोटिस जारी कर आगामी कार्यवाही की जा रही है। बंद दुकानों को भी नोटिस चस्पा
वहीं, जो मेडिकल फर्म निरीक्षण के समय बंद पाई गईं, उन्हें दुकान संचालन से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए सूचना पत्र चस्पा किया गया है। प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार के निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे, ताकि जिले में औषधियों की गुणवत्ता और वैधता सुनिश्चित की जा सके।