दूध व्यवसायी को चाकू मारने वाला एक आरोपी अरेस्ट:पुलिस ने निकाला पैदल जुलूस; बाइक टकराने पर पीछा कर किया था हमला
दूध व्यवसायी को चाकू मारने वाला एक आरोपी अरेस्ट:पुलिस ने निकाला पैदल जुलूस; बाइक टकराने पर पीछा कर किया था हमला
रतलाम में बाइक टकराने के विवाद में दूध व्यवसायी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार रात हुई इस वारदात के मुख्य आरोपी मयूर माली को पुलिस ने करमदी तालाब के पास से दबिश देकर पकड़ा। पुलिस ने घटना स्थल की तस्दीक के लिए आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पैदल जुलूस के रूप में घटनास्थल तक लेकर गई। एक अन्य आरोपी मोहित माली की तलाश जारी है। बाइक टकराने पर हुआ था विवाद, पीछा कर मारा चाकू
रविवार रात धबाईजी का वास निवासी प्रदीप (21) पिता मुकेश गुर्जर दूध की केन लेकर बाइक से हरमाला रोड से गुजर रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक मोहित पिता गेंदालाल माली की बाइक से टकरा गई। बाइक टकराने पर दोनों में विवाद हुआ, जिसे आसपास के लोगों ने शांत करा दिया। इसके बाद प्रदीप वहां से निकल गया। मालीकुआं में रोका और किए 3 वार
बाद में मोहित व उसके एक अन्य साथी ने बाइक से प्रदीप का पीछा किया। जब प्रदीप मालीकुआं में पानी की टंकी के पास पहुंचा तो मोहित व उसके साथी ने उसे रोका। वहां मोहित ने चाकू निकाला और हमला करते हुए तीन वार कर दिए। प्रदीप के बांयी पसली व पीठ पर दो गहरे घाव हुए हैं। थाना माणकचौक ने प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया था। करमदी तालाब से पकड़ाया मुख्य आरोपी
एसपी अमित कुमार ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई थी। थाना माणकचौक पुलिस ने दो आरोपी में से मुख्य आरोपी मयूर (34) पिता दयाराम माली (निवासी माली धर्मशाला के पास मालीकुआं, रतलाम) को ग्राम करमदी तालाब के पास से दबिश देकर पकड़ा। एक अन्य आरोपी मोहित पिता गेंदालाल निवासी मालीकुआं की तलाश पुलिस कर रही है। माणकचौक थाना प्रभारी पातीराम डावरे ने बताया कि दूसरे आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
रतलाम में बाइक टकराने के विवाद में दूध व्यवसायी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार रात हुई इस वारदात के मुख्य आरोपी मयूर माली को पुलिस ने करमदी तालाब के पास से दबिश देकर पकड़ा। पुलिस ने घटना स्थल की तस्दीक के लिए आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पैदल जुलूस के रूप में घटनास्थल तक लेकर गई। एक अन्य आरोपी मोहित माली की तलाश जारी है। बाइक टकराने पर हुआ था विवाद, पीछा कर मारा चाकू
रविवार रात धबाईजी का वास निवासी प्रदीप (21) पिता मुकेश गुर्जर दूध की केन लेकर बाइक से हरमाला रोड से गुजर रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक मोहित पिता गेंदालाल माली की बाइक से टकरा गई। बाइक टकराने पर दोनों में विवाद हुआ, जिसे आसपास के लोगों ने शांत करा दिया। इसके बाद प्रदीप वहां से निकल गया। मालीकुआं में रोका और किए 3 वार
बाद में मोहित व उसके एक अन्य साथी ने बाइक से प्रदीप का पीछा किया। जब प्रदीप मालीकुआं में पानी की टंकी के पास पहुंचा तो मोहित व उसके साथी ने उसे रोका। वहां मोहित ने चाकू निकाला और हमला करते हुए तीन वार कर दिए। प्रदीप के बांयी पसली व पीठ पर दो गहरे घाव हुए हैं। थाना माणकचौक ने प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया था। करमदी तालाब से पकड़ाया मुख्य आरोपी
एसपी अमित कुमार ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई थी। थाना माणकचौक पुलिस ने दो आरोपी में से मुख्य आरोपी मयूर (34) पिता दयाराम माली (निवासी माली धर्मशाला के पास मालीकुआं, रतलाम) को ग्राम करमदी तालाब के पास से दबिश देकर पकड़ा। एक अन्य आरोपी मोहित पिता गेंदालाल निवासी मालीकुआं की तलाश पुलिस कर रही है। माणकचौक थाना प्रभारी पातीराम डावरे ने बताया कि दूसरे आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।