ट्रांसफार्मर रखने को लेकर मारपीट:दलित महिला के सिर में गंभीर चोट, पीड़ित बोला- गुर्जरों ने दिखाई दबंगई
भिंड जिले के नयागांव थाना अंतर्गत हार का पुरा गांव में ट्रांसफार्मर रखने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने एक दलित महिला के साथ मारपीट कर दी। महिला के सिर में गंभीर चोट आई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। नयागांव थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह राठौर के मुताबिक हार का पुरा गांव में रहने वाले संतोष जाटव ने बताया कि करीब 10 दिन पहले भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा उनके मोहल्ले के लिए एक ट्रांसफार्मर स्वीकृत कराया गया था। ट्रांसफार्मर हाल ही में गांव में लाया गया था, लेकिन उसे रखने को लेकर स्थानीय गुर्जर समाज के कुछ लोगों से विवाद हो गया। फरियादी संतोष ने आरोप लगाया कि जब वे ट्रांसफार्मर रखने जा रहे थे, तभी गुर्जर समाज के लोगों ने उन्हें रोका और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान जब उनकी मां बचाने आईं, तो उनके साथ भी लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। संतोष का कहना है कि गुर्जर समाज के लोगों ने दबंगई दिखाते हुए कहा कि “यह ट्रांसफार्मर हमारे क्षेत्र में रखा जाएगा, तुम अपने इलाके में नहीं रख सकते।” इसी बात को लेकर विवाद हुआ और मारपीट तक मामला पहुंच गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भिंड जिले के नयागांव थाना अंतर्गत हार का पुरा गांव में ट्रांसफार्मर रखने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने एक दलित महिला के साथ मारपीट कर दी। महिला के सिर में गंभीर चोट आई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। नयागांव थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह राठौर के मुताबिक हार का पुरा गांव में रहने वाले संतोष जाटव ने बताया कि करीब 10 दिन पहले भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा उनके मोहल्ले के लिए एक ट्रांसफार्मर स्वीकृत कराया गया था। ट्रांसफार्मर हाल ही में गांव में लाया गया था, लेकिन उसे रखने को लेकर स्थानीय गुर्जर समाज के कुछ लोगों से विवाद हो गया। फरियादी संतोष ने आरोप लगाया कि जब वे ट्रांसफार्मर रखने जा रहे थे, तभी गुर्जर समाज के लोगों ने उन्हें रोका और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान जब उनकी मां बचाने आईं, तो उनके साथ भी लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। संतोष का कहना है कि गुर्जर समाज के लोगों ने दबंगई दिखाते हुए कहा कि “यह ट्रांसफार्मर हमारे क्षेत्र में रखा जाएगा, तुम अपने इलाके में नहीं रख सकते।” इसी बात को लेकर विवाद हुआ और मारपीट तक मामला पहुंच गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।