बांग्लादेशी युवती से इंटेलिजेंस के अफसर कर रहे पूछताछ:बांग्लादेश से ग्वालियर तक का कनेक्शन खंगाला, वेरिफाई होते ही वापस भेजा जाएगा

ग्वालियर के पॉश एरिया गोविंदपुरी में एक फ्लैट से मिली बांग्लादेश की युवती से अब IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। इंटेलिजेंस बांग्लादेश बॉर्डर से लेकर ग्वालियर तक पहुंचाने की पूरी चेन खंगाल रहे हैं। जिससे पता चल सके कि किस तरह युवती को भारत में भेजा गया। इसके साथ ही पुलिस युवती द्वारा सुनाई कहानी और उसके पास से मिले बर्थ सार्टिफिकेट को वेरिफाई कर रही है। यदि जानकारी सही पाई जाती है तो युवती को वापस बांग्लादेश भेजने की प्रोसेस की जाएगी। एक महीने पहले शहर के महाराजपुरा इलाके से पकड़े गए आठ बांग्लादेशी संदिग्ध को वापस बांग्लादेश भेजा जा रहा है। देश भर में इस समय बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। कुछ दिन पहले ग्वालियर में बांग्लादेशी संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की गई थी। इनके दस्तावेज लेकर उनको पश्चिम बंगाल व बिहार से वेरिफाई किया गया था। इसी बीच महाराजपुरा इलाके से एक ही परिवार के आठ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया था। जिनको पुलिस लाइन स्थित डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। इसी बीच दो दिन पहले शहर के पॉश एरिया गोविंदपुरी में पुलिस चौकी से सिर्फ चार सौ मीटर की दूरी पर पुलिस ने एक फ्लैट से बांग्लादेशी नागरिक (युवती) को पकड़ा था। युवती लगभग एक साल से यहां रह रही थी और किसी को खबर नहीं थी। पुलिस ने तत्काल उसे डिटेंशन सेंटर पहुंचाने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। ढाका से अनीश ने भेजा था भारत गोविंदपुरी इलाके में फ्लैट से मिली बांग्लादेशी युवती से अब इंटेलिजेंस के अफसर भी पूछताछ कर रही है। युवती ने बताया है कि उसे देह व्यापार के लिए बांग्लादेश से भारत लाया गया। भारत के कोलकाता से दिल्ली के रास्ते ग्वालियर भेजा गया है। उसे बांग्लादेश के ढाका में रहने वाले अनीश ने कोलकाता के एक एजेंट को सौंपा था। अब इंटेलिजेंस इसी खुफिया रास्ते और नेटवर्क का पता लगा रही है जिससे बांग्लादेशी नागरिकों की एंट्री बिना किसी दस्तावेज व प्रोसेस के भारत में हो रही है। साथ ही पुलिस उसकी सुनाई कहानी को वेरिफाई भी कर रही है। उसकी कहानी की पुष्टि होते ही उसे वापस भेजने के लिए प्रोसेस की जाएगी। महाराजपुरा से पकड़े गए बांग्लादेशी वापस भेजे जाएंगे कुछ समय पूर्व महाराजपुरा थाना इलाका क्षेत्र से एक परिवार के आठ सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा था। इन सभी को अभी डिटेंशन सेंटर पहुंचाया गया था। इसी बीच पता चला था कि करीब आधा दर्जन से ज्यादा बांग्लादेशी पुरानी छावनी इलाके में रह रहे थे। जब यहां पर पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले ही वे गायब हो चुके थे और उनकी तलाश देशभर में चल रही है, लेकिन हाथ नहीं आए हैं। महाराजपुरा से पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों को अब वापस भेजने की प्रोसेस शुरू कर दी गई है। एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला लगभग एक साल पहले ग्वालियर आई थी और यहां रह रही थी। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी कहानी और दस्तावेज वेरिफाई किए जा रहे हैं। जांच पूरी होते ही उसे भी वापस भेजने की प्रक्रिया की जाएगी। यह खबर भी पढ़ें... देह व्यापार के लिए आई बांग्लादेशी युवती गिरफ्तार ग्वालियर के पॉश सिटी सेंटर गोविंदपुरी इलाके में पुलिस ने शुक्रवार की रात एक फ्लैट से बांग्लादेशी युवती को पकड़ा है। यह युवती ढाका (बांग्लादेश) की रहने वाली है और 8 माह पहले कोलकाता के रास्ते भारत आई थी। पूरी खबर पढ़ें

Nov 9, 2025 - 15:40
 0  1
बांग्लादेशी युवती से इंटेलिजेंस के अफसर कर रहे पूछताछ:बांग्लादेश से ग्वालियर तक का कनेक्शन खंगाला, वेरिफाई होते ही वापस भेजा जाएगा
ग्वालियर के पॉश एरिया गोविंदपुरी में एक फ्लैट से मिली बांग्लादेश की युवती से अब IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। इंटेलिजेंस बांग्लादेश बॉर्डर से लेकर ग्वालियर तक पहुंचाने की पूरी चेन खंगाल रहे हैं। जिससे पता चल सके कि किस तरह युवती को भारत में भेजा गया। इसके साथ ही पुलिस युवती द्वारा सुनाई कहानी और उसके पास से मिले बर्थ सार्टिफिकेट को वेरिफाई कर रही है। यदि जानकारी सही पाई जाती है तो युवती को वापस बांग्लादेश भेजने की प्रोसेस की जाएगी। एक महीने पहले शहर के महाराजपुरा इलाके से पकड़े गए आठ बांग्लादेशी संदिग्ध को वापस बांग्लादेश भेजा जा रहा है। देश भर में इस समय बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। कुछ दिन पहले ग्वालियर में बांग्लादेशी संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की गई थी। इनके दस्तावेज लेकर उनको पश्चिम बंगाल व बिहार से वेरिफाई किया गया था। इसी बीच महाराजपुरा इलाके से एक ही परिवार के आठ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया था। जिनको पुलिस लाइन स्थित डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। इसी बीच दो दिन पहले शहर के पॉश एरिया गोविंदपुरी में पुलिस चौकी से सिर्फ चार सौ मीटर की दूरी पर पुलिस ने एक फ्लैट से बांग्लादेशी नागरिक (युवती) को पकड़ा था। युवती लगभग एक साल से यहां रह रही थी और किसी को खबर नहीं थी। पुलिस ने तत्काल उसे डिटेंशन सेंटर पहुंचाने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। ढाका से अनीश ने भेजा था भारत गोविंदपुरी इलाके में फ्लैट से मिली बांग्लादेशी युवती से अब इंटेलिजेंस के अफसर भी पूछताछ कर रही है। युवती ने बताया है कि उसे देह व्यापार के लिए बांग्लादेश से भारत लाया गया। भारत के कोलकाता से दिल्ली के रास्ते ग्वालियर भेजा गया है। उसे बांग्लादेश के ढाका में रहने वाले अनीश ने कोलकाता के एक एजेंट को सौंपा था। अब इंटेलिजेंस इसी खुफिया रास्ते और नेटवर्क का पता लगा रही है जिससे बांग्लादेशी नागरिकों की एंट्री बिना किसी दस्तावेज व प्रोसेस के भारत में हो रही है। साथ ही पुलिस उसकी सुनाई कहानी को वेरिफाई भी कर रही है। उसकी कहानी की पुष्टि होते ही उसे वापस भेजने के लिए प्रोसेस की जाएगी। महाराजपुरा से पकड़े गए बांग्लादेशी वापस भेजे जाएंगे कुछ समय पूर्व महाराजपुरा थाना इलाका क्षेत्र से एक परिवार के आठ सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा था। इन सभी को अभी डिटेंशन सेंटर पहुंचाया गया था। इसी बीच पता चला था कि करीब आधा दर्जन से ज्यादा बांग्लादेशी पुरानी छावनी इलाके में रह रहे थे। जब यहां पर पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले ही वे गायब हो चुके थे और उनकी तलाश देशभर में चल रही है, लेकिन हाथ नहीं आए हैं। महाराजपुरा से पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों को अब वापस भेजने की प्रोसेस शुरू कर दी गई है। एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला लगभग एक साल पहले ग्वालियर आई थी और यहां रह रही थी। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी कहानी और दस्तावेज वेरिफाई किए जा रहे हैं। जांच पूरी होते ही उसे भी वापस भेजने की प्रक्रिया की जाएगी। यह खबर भी पढ़ें... देह व्यापार के लिए आई बांग्लादेशी युवती गिरफ्तार ग्वालियर के पॉश सिटी सेंटर गोविंदपुरी इलाके में पुलिस ने शुक्रवार की रात एक फ्लैट से बांग्लादेशी युवती को पकड़ा है। यह युवती ढाका (बांग्लादेश) की रहने वाली है और 8 माह पहले कोलकाता के रास्ते भारत आई थी। पूरी खबर पढ़ें