खिलचीपुर में शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर:राम जन्मभूमि आंदोलन को समर्पित आयोजन में युवाओं ने 20 यूनिट रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर स्थित शासकीय अस्पताल में रविवार को बजरंग दल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर राम जन्मभूमि आंदोलन के शहीदों की स्मृति में समर्पित था। इसका उद्देश्य शहीदों के बलिदान को याद करते हुए समाज में सेवा और समर्पण की भावना को मजबूत करना था। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर कथावाचक गुरु हरिनारायण, जिला अध्यक्ष तेजेंद्र उपाध्याय और जिला संयोजक सोनू शर्मा उपस्थित रहे। यह शिविर विशेष रूप से 2 नवंबर 1990 को अयोध्या में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान शहीद हुए कोठारी बंधुओं और अन्य बलिदानियों की स्मृति को समर्पित था। बजरंग दल के देशव्यापी रक्तदान अभियान के तहत खिलचीपुर प्रखंड में आयोजित इस शिविर का नेतृत्व जिला महाविद्यालय प्रमुख राजू मालवीय ने किया। शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 20 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में पवन बैरागी, अभिषेक शर्मा, फैजान हिंदुस्तानी, गोलू जायसवाल, जितेंद्र गुप्ता और अरुण मालाकार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे। इस अवसर पर जिला मंत्री मयंक जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष ममता रानोलिया, सुजान गुर्जर, नटवर पवार, जिला सेवा प्रमुख महेश राठौड़, जिला संयोजिका रामकला तोमर, धर्म प्रचार-प्रसार प्रमुख बीरम सरावत, नगर मंत्री वैभव सोनी, नगर संयोजक अनुज मालाकार और दीपेंद चौहान सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन के शहीदों का राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना के लिए दिया गया बलिदान आज भी प्रेरणास्रोत है। रक्तदान जैसे कार्य उनके आदर्शों को जनसेवा के माध्यम से जीवित रखते हैं। देखिए तस्वीरें...

Nov 9, 2025 - 15:40
 0  0
खिलचीपुर में शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर:राम जन्मभूमि आंदोलन को समर्पित आयोजन में युवाओं ने 20 यूनिट रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर स्थित शासकीय अस्पताल में रविवार को बजरंग दल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर राम जन्मभूमि आंदोलन के शहीदों की स्मृति में समर्पित था। इसका उद्देश्य शहीदों के बलिदान को याद करते हुए समाज में सेवा और समर्पण की भावना को मजबूत करना था। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर कथावाचक गुरु हरिनारायण, जिला अध्यक्ष तेजेंद्र उपाध्याय और जिला संयोजक सोनू शर्मा उपस्थित रहे। यह शिविर विशेष रूप से 2 नवंबर 1990 को अयोध्या में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान शहीद हुए कोठारी बंधुओं और अन्य बलिदानियों की स्मृति को समर्पित था। बजरंग दल के देशव्यापी रक्तदान अभियान के तहत खिलचीपुर प्रखंड में आयोजित इस शिविर का नेतृत्व जिला महाविद्यालय प्रमुख राजू मालवीय ने किया। शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 20 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में पवन बैरागी, अभिषेक शर्मा, फैजान हिंदुस्तानी, गोलू जायसवाल, जितेंद्र गुप्ता और अरुण मालाकार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे। इस अवसर पर जिला मंत्री मयंक जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष ममता रानोलिया, सुजान गुर्जर, नटवर पवार, जिला सेवा प्रमुख महेश राठौड़, जिला संयोजिका रामकला तोमर, धर्म प्रचार-प्रसार प्रमुख बीरम सरावत, नगर मंत्री वैभव सोनी, नगर संयोजक अनुज मालाकार और दीपेंद चौहान सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन के शहीदों का राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना के लिए दिया गया बलिदान आज भी प्रेरणास्रोत है। रक्तदान जैसे कार्य उनके आदर्शों को जनसेवा के माध्यम से जीवित रखते हैं। देखिए तस्वीरें...