सीएससी वी एल ई की एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न
शहडोल कॉमन सर्विस सेंटर जिला शहडोल के द्वारा आज दिनांक 11/11/25, दिन मंगलवार को पैक्स भवन में कॉमन सर्विस सेंटर के उद्यमी हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सीएससी वी एल ई को सीएससी द्वारा संचालित केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा जनहितैषी सेवाओं, आधार कार्य, बैंकिंग कार्य, टेली लॉ सर्विस, आयुष्मान कार्य, डीजीपे सर्विस, एजुकेशन सर्विस, बीमा सेवाओं, ईस्टोर एवं विभिन्न प्रकार की अन्य संचालित सेवाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की। उक्त कार्यशाला में सीएससी राज्य कार्यालय भोपाल से पधारे राज्य प्रमुख श्री अतुलित राय जी ने अपना मार्गदर्शन सीएससी वी एल ई को प्रदान किया। इसके साथ ही राज्य कार्यालय भोपाल से पधारे स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर संकल्प सोनी, बीमा प्रभारी रवि सिंह, टेली लॉ प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर आशीष द्विवेदी, बैंकिंग प्रभारी सागर गुप्ता ने अपने अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में वी एल ई साथियों को संपूर्ण जानकारी एवं प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया। सीएससी शहडोल जिला के जिला प्रबंधक शिखर विलास शुक्ला ने बताया कि आज लगभग सभी ग्राम पंचायत एवं शहरी स्तर पर सीएससी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार कर सेवाएं प्रदान की जा रही है। उक्त कार्यशाला में लगभग 150 वी एल ई उपस्थित थे।
