रतलाम में आज 4 घंटे बिजली कटौती:​​​​​​​नगर पालिका निगम, थावरिया बाजार समेत 15 से अधिक क्षेत्र होंगे प्रभावित

रतलाम में आज यानी 20 नवंबर को बिजली कंपनी मेंटेनेंस काम करेगी। गंगासागर फीडर-2 के तार खींचने और पावर हाउस ग्रिड के रखरखाव के कारण सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 15 से अधिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। कंपनी की ओर से गंगासागर फीडर-2 के तार बदलने और पावर हाउस ग्रिड में मेंटेनेंस काम किया जा रहा है। यह काम निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा, जिसके दौरान संबंधित क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी। इन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी प्रभावित क्षेत्रों में मोची पूरा, पैलेस रोड, नगर पालिका निगम, श्रीमालीवास, डालू मोती बाजार, पैलेस रोड, महलवाडा जैन कॉलोनी, MCH हॉस्पिटल नाहरपुरा, साइंस एंड आर्ट कॉलेज, बीएसएनएल ऑफिस, शहर सराय, रानी जी का मंदिर, विशाल मेगा मार्ट, पावर हाउस रोड, कॉलेज रोड, आरोग्य हॉस्पिटल, सम्यक सिटी, अहिंसा ग्राम, सम्यक गोल सिटी कॉलोनी, जावरा रोड, महावीर नगर, दर्शन टॉकीज मच्छी मार्केट रहमत नगर आदि क्षेत्र शामिल रहेंगे।

रतलाम में आज 4 घंटे बिजली कटौती:​​​​​​​नगर पालिका निगम, थावरिया बाजार समेत 15 से अधिक क्षेत्र होंगे प्रभावित
रतलाम में आज यानी 20 नवंबर को बिजली कंपनी मेंटेनेंस काम करेगी। गंगासागर फीडर-2 के तार खींचने और पावर हाउस ग्रिड के रखरखाव के कारण सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 15 से अधिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। कंपनी की ओर से गंगासागर फीडर-2 के तार बदलने और पावर हाउस ग्रिड में मेंटेनेंस काम किया जा रहा है। यह काम निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा, जिसके दौरान संबंधित क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी। इन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी प्रभावित क्षेत्रों में मोची पूरा, पैलेस रोड, नगर पालिका निगम, श्रीमालीवास, डालू मोती बाजार, पैलेस रोड, महलवाडा जैन कॉलोनी, MCH हॉस्पिटल नाहरपुरा, साइंस एंड आर्ट कॉलेज, बीएसएनएल ऑफिस, शहर सराय, रानी जी का मंदिर, विशाल मेगा मार्ट, पावर हाउस रोड, कॉलेज रोड, आरोग्य हॉस्पिटल, सम्यक सिटी, अहिंसा ग्राम, सम्यक गोल सिटी कॉलोनी, जावरा रोड, महावीर नगर, दर्शन टॉकीज मच्छी मार्केट रहमत नगर आदि क्षेत्र शामिल रहेंगे।