गुना में यूनिटी मार्च में सुरक्षाकर्मियों से भिड़े भाजपा नेता:जिला महामंत्री, पार्षद ने की बहस; रैली में आगे निकलने को लेकर हुआ पूरा मामला

गुना शहर में बुधवार को निकाले गए यूनिटी मार्च के दौरान भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र रघुवंशी और वार्ड 16 के पार्षद दिनेश शर्मा सुरक्षा कर्मियों से बहस करते नजर आए। मामला रैली में आगे बढ़ने को लेकर हुआ। नेताओं ने उन्हें उंगलियां भी दिखाईं। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति शांत हुई। मार्च में जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह पदयात्रा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के 'मेरा युवा भारत', जिला प्रशासन और नगरपालिका गुना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में हुआ। प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत इसमें मुख्य अतिथि थे। पदयात्रा का शुभारंभ पशु चिकित्सालय परिसर से हुआ पदयात्रा का शुभारंभ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पशु चिकित्सालय परिसर से किया। इसमें गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत सदस्य संतोष धाकड़, पूर्व विधायक गोपीलाल जाटव और राजेन्द्र सिंह सलूजा सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। रूट पर पुष्पवर्षा, विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया पदयात्रा हाट रोड स्थित पशु चिकित्सालय से शुरू होकर हाट रोड, सदर बाजार, लक्ष्मीगंज, शास्त्री पार्क और एबी रोड से होते हुए नगरपालिका कार्यालय के पास समाप्त हुई। रास्ते में कई जगह नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पदयात्रा में विद्यार्थियों, एनसीसी–एनएसएस स्वयंसेवकों, सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों ने भाग लिया। यात्रा का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और स्वदेशी भावना को बढ़ावा देना था। सुरक्षाकर्मियों से भिड़े भाजपा नेता यात्रा के दौरान भाजपा नेता कुछ सुरक्षाकर्मियों से बहस और बदतमीजी करते नजर आए। यह पूरा वाकया रैली में आगे निकलने को लेकर हुआ। सुरक्षाकर्मी सभी से रैली में लाइन में चलने का बोल रहे थे। इसी दौरान जिला महामंत्री रविंद्र रघुवंशी और वार्ड 16 से भाजपा पार्षद दिनेश शर्मा आगे निकलने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो उनसे बहस करने लगे। नेताओं ने सुरक्षाकर्मियों को उंगलियां भी दिखाईं। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

Nov 20, 2025 - 06:23
 0  0
गुना में यूनिटी मार्च में सुरक्षाकर्मियों से भिड़े भाजपा नेता:जिला महामंत्री, पार्षद ने की बहस; रैली में आगे निकलने को लेकर हुआ पूरा मामला
गुना शहर में बुधवार को निकाले गए यूनिटी मार्च के दौरान भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र रघुवंशी और वार्ड 16 के पार्षद दिनेश शर्मा सुरक्षा कर्मियों से बहस करते नजर आए। मामला रैली में आगे बढ़ने को लेकर हुआ। नेताओं ने उन्हें उंगलियां भी दिखाईं। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति शांत हुई। मार्च में जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह पदयात्रा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के 'मेरा युवा भारत', जिला प्रशासन और नगरपालिका गुना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में हुआ। प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत इसमें मुख्य अतिथि थे। पदयात्रा का शुभारंभ पशु चिकित्सालय परिसर से हुआ पदयात्रा का शुभारंभ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पशु चिकित्सालय परिसर से किया। इसमें गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत सदस्य संतोष धाकड़, पूर्व विधायक गोपीलाल जाटव और राजेन्द्र सिंह सलूजा सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। रूट पर पुष्पवर्षा, विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया पदयात्रा हाट रोड स्थित पशु चिकित्सालय से शुरू होकर हाट रोड, सदर बाजार, लक्ष्मीगंज, शास्त्री पार्क और एबी रोड से होते हुए नगरपालिका कार्यालय के पास समाप्त हुई। रास्ते में कई जगह नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पदयात्रा में विद्यार्थियों, एनसीसी–एनएसएस स्वयंसेवकों, सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों ने भाग लिया। यात्रा का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और स्वदेशी भावना को बढ़ावा देना था। सुरक्षाकर्मियों से भिड़े भाजपा नेता यात्रा के दौरान भाजपा नेता कुछ सुरक्षाकर्मियों से बहस और बदतमीजी करते नजर आए। यह पूरा वाकया रैली में आगे निकलने को लेकर हुआ। सुरक्षाकर्मी सभी से रैली में लाइन में चलने का बोल रहे थे। इसी दौरान जिला महामंत्री रविंद्र रघुवंशी और वार्ड 16 से भाजपा पार्षद दिनेश शर्मा आगे निकलने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो उनसे बहस करने लगे। नेताओं ने सुरक्षाकर्मियों को उंगलियां भी दिखाईं। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।