मंडला के आमानाला बाईपास पर तीन युवक बहे, एक लापता:दो सुरक्षित पानी के तेज बहाव से निकले, VIDEO; तीसरे की तलाश
मंडला में सोमवार शाम को हुई भारी बारिश के दौरान आमानाला बाईपास पर बाइक से जा रहे तीन युवक तेज बहाव में बह गए। दो युवक तो बच निकले, लेकिन एक अब भी लापता है। घटना के समय तीनों युवक पटपरा की ओर से बाइक को पैदल लेकर जा रहे थे। बाईपास पुल के नीचे बारिश का पानी तेज बहाव के साथ बह रहा था। इसी दौरान तीनों युवक बाइक समेत पानी में बह गए। एक युवक तुरंत बाहर निकल आया। दूसरा कुछ दूर बहने के बाद सुरक्षित निकल आया। तीसरा युवक जिसकी पहचान कटनी निवासी राकेश सिंह धुर्वे के रूप में हुई है, अभी तक लापता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी दौरान एक अन्य बाइक भी बह गई। हालांकि उस बाइक के सवार सुरक्षित बच निकले। सूचना मिलते ही तहसीलदार और थाना प्रभारी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। तेज बहाव और अंधेरे के कारण लापता युवक का पता नहीं चल पाया है।
