अमरकंटक में विगत रात दुकानों में लगी अग्नि के घटना स्थल का विधायक, कलेक्टर एवं एसपी ने निरीक्षण कर लिया जायजा
अनूपपुर 24 दिसंबर 2024/ जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड नंबर 12 में सोमवार को गत रात्रि आग लग जाने से आग की लपेट में कई दुकानें आ गई। उक्त घटनास्थल का विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के विधायक श्री फुन्देलाल सिंह मार्काे, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों से चर्चा कर आग लगने की घटना की विस्तृत जांच कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने घटना से संबंधित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह, उपाध्यक्ष श्री रज्जू सिंह नेताम, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।