भिलाई में महिला टीचर का अपहरण:किडनैपर ने पति से फोन पर कहा- छोटा बेटा टारगेट था, अब पत्नी मेरे कब्जे में, 5 लाख दो
भिलाई में महिला टीचर का अपहरण:किडनैपर ने पति से फोन पर कहा- छोटा बेटा टारगेट था, अब पत्नी मेरे कब्जे में, 5 लाख दो
दुर्ग जिले के भिलाई में 28 नवंबर की सुबह मूक-बधिर स्कूल में पढ़ाने वाली एक महिला शिक्षक का अपहरण हुआ था। मामला दर्ज होने के 5 घंटे बाद ही पुलिस ने महिला को सुरक्षित बरामद भी कर लिया। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल अपहरण के पीछे क्या कहानी है, पुलिस ने इसका खुलासा अब तक नहीं किया है। किडनैपर ने कहा- मेरे टारगेट पर आपका छोटा लड़का था पुलिस के मुताबिक, महिला शिक्षक का किडनैप करने वाले आरोपी ने टीचर के ही मोबाइल से पति मुकेश कुमार साहू को फोन कर पत्नी के अपहरण की जानकारी दी। उसने कहा कि डॉक्टर साहब आपकी पत्नी मेरे पास है। उसको सही सलामत वापस पाना चाहते हो तो 5 लाख रुपए दो। मेरे टारगेट पर तो आपका छोटा लड़का था। लेकिन अब ये बात पुलिस व अन्य किसी को भी मत बताना। पैसा नहीं दोगे तो पत्नी को जान से मार दुंगा। पति ने कहा बात कराओ तो आरोपी बोला- पत्नी बेहोश है पत्नी के मोबाइल से अज्ञात व्यक्ति की बात सुनकर पति मुकेश साहू ने अपनी पत्नी से बात करवाने की बात कही। आरोपी ने कहा कि आपकी पत्नी बेहोश है। किडनैपर और पति मुकेश के बीच 1 मिनट 15 सेकेंड की बातचीत हुई। इसके बाद आरोपी ने फोन काट दिया। बाद में जब दोबारा मुकेश ने पत्नी के नंबर पर कॉल किया तो उसका नंबर बंद बताने लगा। सुबह 10.28 को पत्नी ने कहा जा रही हूं स्कूल, 11.48 को किडनैपर ने किया कॉल मुकेश साहू और उसकी पत्नी राधा साहू अपने दो बेटों के साथ शास्त्री नगर कैंप-1 भिलाई में रहते हैं। पत्नी राधा रोजाना ऑटो से ही आना-जाना करती थी। सुबह घर से जाते वक्त और स्कूल से घर आते वक्त पति को फोन कर के बताती थी। 28 नवंबर को भी मुकेश को सुबह 10.28 को पत्नी राधा ने फोन कर बताया कि वह स्कूल के लिए निकल रही है। इसके बाद 10.48 को पत्नी के नंबर से दोबारा फोन आया। लेकिन इस बार फोन पर पत्नी नहीं, बल्कि कोई अज्ञात व्यक्ति था। उसने पत्नी के अपहरण करने की बात कही और 5 लाख रुपए की मांग की। यकीन नहीं हुआ इसलिए स्कूल जाकर की पूछताछ पत्नी के नंबर से अनजान व्यक्ति द्वारा पैसे की मांग और उसके बाद मोबाइल बंद होने के बाद पति मुकेश काफी घबरा गया। मुकेश तत्काल सेक्टर-8 स्थित स्कूल स्नेह संपदा पहुंचा और वहां पता किया तो जानकारी हुआ कि मेरी पत्नी स्कूल नहीं पहुंची है। इसके बाद पति ने तत्काल छावनी थाना पहुंच कर पुलिस को पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर महिला की पतासाजी करने के लिए टीम को रवाना किया। बाद में महिला को सकुशल बरामद कर लिया गया। अपहरण की कहानी का अब तक खुलासा नहीं वहीं इस पूरे अपहरण कांड में आखिर वजह क्या है इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है। छावनी थाना में दोपहर से लेकर देर शाम तक दो एएसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी के साथ क्राइम ब्रांच के अधिकारी जमे रहे। पुलिस के आला अफसर देर शाम तक मामले में किसी भी तरह की जानकारी देने से बचते रहे। एएसपी ने तो इस तरह की घटना होने से ही इंकार कर दिया था। बाद में महिला को बरामद करने के बाद खुद ही इसकी जानकारी दी। फिलहाल इस मामले में असली कहानी क्या है इसका खुलासा अब तक पुलिस ने नहीं किया है। पति ने भी इस मामले में चुप्पी साध रखी है। पुलिस इस मामले में कई पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें ये भी मुख्य पहलु है कि क्या सच में अपहरण हुआ था या इसके पीछे कोई और वजह है।
दुर्ग जिले के भिलाई में 28 नवंबर की सुबह मूक-बधिर स्कूल में पढ़ाने वाली एक महिला शिक्षक का अपहरण हुआ था। मामला दर्ज होने के 5 घंटे बाद ही पुलिस ने महिला को सुरक्षित बरामद भी कर लिया। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल अपहरण के पीछे क्या कहानी है, पुलिस ने इसका खुलासा अब तक नहीं किया है। किडनैपर ने कहा- मेरे टारगेट पर आपका छोटा लड़का था पुलिस के मुताबिक, महिला शिक्षक का किडनैप करने वाले आरोपी ने टीचर के ही मोबाइल से पति मुकेश कुमार साहू को फोन कर पत्नी के अपहरण की जानकारी दी। उसने कहा कि डॉक्टर साहब आपकी पत्नी मेरे पास है। उसको सही सलामत वापस पाना चाहते हो तो 5 लाख रुपए दो। मेरे टारगेट पर तो आपका छोटा लड़का था। लेकिन अब ये बात पुलिस व अन्य किसी को भी मत बताना। पैसा नहीं दोगे तो पत्नी को जान से मार दुंगा। पति ने कहा बात कराओ तो आरोपी बोला- पत्नी बेहोश है पत्नी के मोबाइल से अज्ञात व्यक्ति की बात सुनकर पति मुकेश साहू ने अपनी पत्नी से बात करवाने की बात कही। आरोपी ने कहा कि आपकी पत्नी बेहोश है। किडनैपर और पति मुकेश के बीच 1 मिनट 15 सेकेंड की बातचीत हुई। इसके बाद आरोपी ने फोन काट दिया। बाद में जब दोबारा मुकेश ने पत्नी के नंबर पर कॉल किया तो उसका नंबर बंद बताने लगा। सुबह 10.28 को पत्नी ने कहा जा रही हूं स्कूल, 11.48 को किडनैपर ने किया कॉल मुकेश साहू और उसकी पत्नी राधा साहू अपने दो बेटों के साथ शास्त्री नगर कैंप-1 भिलाई में रहते हैं। पत्नी राधा रोजाना ऑटो से ही आना-जाना करती थी। सुबह घर से जाते वक्त और स्कूल से घर आते वक्त पति को फोन कर के बताती थी। 28 नवंबर को भी मुकेश को सुबह 10.28 को पत्नी राधा ने फोन कर बताया कि वह स्कूल के लिए निकल रही है। इसके बाद 10.48 को पत्नी के नंबर से दोबारा फोन आया। लेकिन इस बार फोन पर पत्नी नहीं, बल्कि कोई अज्ञात व्यक्ति था। उसने पत्नी के अपहरण करने की बात कही और 5 लाख रुपए की मांग की। यकीन नहीं हुआ इसलिए स्कूल जाकर की पूछताछ पत्नी के नंबर से अनजान व्यक्ति द्वारा पैसे की मांग और उसके बाद मोबाइल बंद होने के बाद पति मुकेश काफी घबरा गया। मुकेश तत्काल सेक्टर-8 स्थित स्कूल स्नेह संपदा पहुंचा और वहां पता किया तो जानकारी हुआ कि मेरी पत्नी स्कूल नहीं पहुंची है। इसके बाद पति ने तत्काल छावनी थाना पहुंच कर पुलिस को पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर महिला की पतासाजी करने के लिए टीम को रवाना किया। बाद में महिला को सकुशल बरामद कर लिया गया। अपहरण की कहानी का अब तक खुलासा नहीं वहीं इस पूरे अपहरण कांड में आखिर वजह क्या है इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है। छावनी थाना में दोपहर से लेकर देर शाम तक दो एएसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी के साथ क्राइम ब्रांच के अधिकारी जमे रहे। पुलिस के आला अफसर देर शाम तक मामले में किसी भी तरह की जानकारी देने से बचते रहे। एएसपी ने तो इस तरह की घटना होने से ही इंकार कर दिया था। बाद में महिला को बरामद करने के बाद खुद ही इसकी जानकारी दी। फिलहाल इस मामले में असली कहानी क्या है इसका खुलासा अब तक पुलिस ने नहीं किया है। पति ने भी इस मामले में चुप्पी साध रखी है। पुलिस इस मामले में कई पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें ये भी मुख्य पहलु है कि क्या सच में अपहरण हुआ था या इसके पीछे कोई और वजह है।