युवती ने पड़ोसियों पर बदनाम करने का आरोप लगाया:प्रयागराज एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कटहुला गौसपुर गांव में एक युवती ने अपने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि पड़ोसी इंतज़ार अहमद और उनकी पत्नी नीलू बेगम उसे और उसकी मां को लंबे समय से बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़िता के अनुसार, आरोपी गांव में उनके बारे में गंदी बातें फैलाते हैं और घर के दरवाजे पर खड़े होकर अश्लील गालियां देते हैं। 26 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे भी दोनों आरोपी युवती के घर के पास खड़े होकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। इस घटना से परेशान होकर युवती ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे आवेदन देने के लिए थाने ले आई। पीड़िता ने बताया कि पिछले वर्ष उसके पिता की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है और वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। इसी वजह से आरोपी पति-पत्नी उसे प्रताड़ित करते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। युवती सना बीबी ने थाना पुलिस से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी एयरपोर्ट ने पुष्टि की कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

युवती ने पड़ोसियों पर बदनाम करने का आरोप लगाया:प्रयागराज एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कटहुला गौसपुर गांव में एक युवती ने अपने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि पड़ोसी इंतज़ार अहमद और उनकी पत्नी नीलू बेगम उसे और उसकी मां को लंबे समय से बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़िता के अनुसार, आरोपी गांव में उनके बारे में गंदी बातें फैलाते हैं और घर के दरवाजे पर खड़े होकर अश्लील गालियां देते हैं। 26 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे भी दोनों आरोपी युवती के घर के पास खड़े होकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। इस घटना से परेशान होकर युवती ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे आवेदन देने के लिए थाने ले आई। पीड़िता ने बताया कि पिछले वर्ष उसके पिता की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है और वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। इसी वजह से आरोपी पति-पत्नी उसे प्रताड़ित करते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। युवती सना बीबी ने थाना पुलिस से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी एयरपोर्ट ने पुष्टि की कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।