वंदे भारत ट्रेन पर तीसरी बार पथराव:रायबरेली में ट्रेन का शीशा टूटा, आरपीएफ ने केस दर्ज किया

रायबरेली में वंदे भारत एक्सप्रेस पर अराजक तत्वों ने एक बार फिर पथराव किया। प्रयागराज से गोरखपुर जा रही ट्रेन पर यह हमला रायबरेली-ऊंचाहार रेल खंड के रामचन्द्र स्टेशन के पास हुआ। पथराव से ट्रेन का शीशा टूट गया। ट्रेन के अटेंडेंट शिवांशु की शिकायत पर आरपीएफ ऊंचाहार ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह के अनुसार, रेलवे एक्ट के तहत केस नंबर 156/25 दर्ज किया गया है। पिछले तीन बार से वंदे भारत ट्रेन पर लगातार पथराव हो रहे हैं। इससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। अब तक रेलवे पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस आरोपियों की पहचान या गिरफ्तारी में सफल नहीं हो पाई है। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच तेज कर दी है।

Aug 12, 2025 - 07:53
 0  7
वंदे भारत ट्रेन पर तीसरी बार पथराव:रायबरेली में ट्रेन का शीशा टूटा, आरपीएफ ने केस दर्ज किया
रायबरेली में वंदे भारत एक्सप्रेस पर अराजक तत्वों ने एक बार फिर पथराव किया। प्रयागराज से गोरखपुर जा रही ट्रेन पर यह हमला रायबरेली-ऊंचाहार रेल खंड के रामचन्द्र स्टेशन के पास हुआ। पथराव से ट्रेन का शीशा टूट गया। ट्रेन के अटेंडेंट शिवांशु की शिकायत पर आरपीएफ ऊंचाहार ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह के अनुसार, रेलवे एक्ट के तहत केस नंबर 156/25 दर्ज किया गया है। पिछले तीन बार से वंदे भारत ट्रेन पर लगातार पथराव हो रहे हैं। इससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। अब तक रेलवे पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस आरोपियों की पहचान या गिरफ्तारी में सफल नहीं हो पाई है। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच तेज कर दी है।