टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 27 दिनों के लिए रद्द:सीनियर पीआरओ बोले- दक्षिण पूर्व रेलवे के मेंटेनेंस वर्कशॉप में सुधार कार्य के कारण किया गया फैसला
टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 27 दिनों के लिए रद्द:सीनियर पीआरओ बोले- दक्षिण पूर्व रेलवे के मेंटेनेंस वर्कशॉप में सुधार कार्य के कारण किया गया फैसला
टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18113/18114) को 27 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन 12 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक संचालित नहीं होगी। बिलासपुर रेलवे जोन के सीनियर पीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के मेंटेनेंस वर्कशॉप में सुधार कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रेनों को रवाना करने से पहले उनका रखरखाव इसी वर्कशॉप में किया जाता है। रेल प्रशासन ने इस अवधि में यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। तकनीकी कारणों से ट्रेन रद्द होने के कारण इस दौरान यात्रियों को इस मार्ग पर इस गाड़ी की सुविधा नहीं मिल पाएगी।
टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18113/18114) को 27 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन 12 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक संचालित नहीं होगी। बिलासपुर रेलवे जोन के सीनियर पीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के मेंटेनेंस वर्कशॉप में सुधार कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रेनों को रवाना करने से पहले उनका रखरखाव इसी वर्कशॉप में किया जाता है। रेल प्रशासन ने इस अवधि में यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। तकनीकी कारणों से ट्रेन रद्द होने के कारण इस दौरान यात्रियों को इस मार्ग पर इस गाड़ी की सुविधा नहीं मिल पाएगी।