अतीक की वॉइस रिकॉर्डिंग लगाकर रील बनाने वाले गिरफ्तार:प्रयागराज में चार युवकों को पुलिस ने पकड़ा, रील बनाने में इस्तेमाल दो कारें सीज
अतीक की वॉइस रिकॉर्डिंग लगाकर रील बनाने वाले गिरफ्तार:प्रयागराज में चार युवकों को पुलिस ने पकड़ा, रील बनाने में इस्तेमाल दो कारें सीज
प्रयागराज के वीआईपी एयरपोर्ट रोड पर माफिया अतीक अहमद की वॉइस रिकॉर्डिंग और आपत्तिजनक डायलॉग के साथ रील बनाने के मामले में पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही रील बनाने में इस्तेमाल की गई दो कारों को भी सीज कर दिया गया है। इंस्टाग्राम रील से मचा था हड़कंप सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस रील में “माफिया मतलब गद्दी” और “गद्दी मतलब माफिया” जैसे डायलॉग के साथ गालियों का प्रयोग किया गया था। यह वीडियो इंस्टाग्राम आईडी “नूर आलम 40” से पोस्ट किया गया था, जिस पर एयरपोर्ट रोड की कई अन्य रील भी मौजूद थीं। चलती कार पर जानलेवा स्टंट जांच के दौरान सामने आया कि इसी आईडी से पोस्ट अन्य वीडियो में युवक चलती कार की छत, बोनट और दरवाजों पर लटककर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। कुछ वीडियो में दो युवक कार की छत पर बैठकर रील बनाते दिखे, जबकि अन्य में युवक कार के आगे और साइड में लटककर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते नजर आए। दहशत फैलाने वाले डायलॉग भी लगाए एक रील में बैकग्राउंड में “इतना गोली मारो जितना प्रदेश के इतिहास में ना चला हो” जैसा डायलॉग लगाया गया था। जानकारों के मुताबिक इस तरह की रील बनाने का मकसद समाज में दहशत फैलाना और युवाओं को गलत संदेश देना था। चारों पूरामुफ्ती, झलवा के रहने वाले पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में नूर आलम निवासी उमरी, थाना पुरामुफ्ती (इंस्टाग्राम आईडी धारक), मोहम्मद हमदान निवासी उमरी, मोहम्मद सुनेफ निवासी उमरी और शिवम कुमार निवासी झलवा शामिल हैं। पुलिस ने रील बनाने में प्रयुक्त किया सेल्टोस और डिजायर कार को भी सीज कर दिया है। सेल्टोस मोहम्मद सुनेफ की बताई जा रही है, जबकि डिजायर कार शिवम कुमार की है। चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज एयरपोर्ट थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।
प्रयागराज के वीआईपी एयरपोर्ट रोड पर माफिया अतीक अहमद की वॉइस रिकॉर्डिंग और आपत्तिजनक डायलॉग के साथ रील बनाने के मामले में पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही रील बनाने में इस्तेमाल की गई दो कारों को भी सीज कर दिया गया है। इंस्टाग्राम रील से मचा था हड़कंप सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस रील में “माफिया मतलब गद्दी” और “गद्दी मतलब माफिया” जैसे डायलॉग के साथ गालियों का प्रयोग किया गया था। यह वीडियो इंस्टाग्राम आईडी “नूर आलम 40” से पोस्ट किया गया था, जिस पर एयरपोर्ट रोड की कई अन्य रील भी मौजूद थीं। चलती कार पर जानलेवा स्टंट जांच के दौरान सामने आया कि इसी आईडी से पोस्ट अन्य वीडियो में युवक चलती कार की छत, बोनट और दरवाजों पर लटककर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। कुछ वीडियो में दो युवक कार की छत पर बैठकर रील बनाते दिखे, जबकि अन्य में युवक कार के आगे और साइड में लटककर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते नजर आए। दहशत फैलाने वाले डायलॉग भी लगाए एक रील में बैकग्राउंड में “इतना गोली मारो जितना प्रदेश के इतिहास में ना चला हो” जैसा डायलॉग लगाया गया था। जानकारों के मुताबिक इस तरह की रील बनाने का मकसद समाज में दहशत फैलाना और युवाओं को गलत संदेश देना था। चारों पूरामुफ्ती, झलवा के रहने वाले पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में नूर आलम निवासी उमरी, थाना पुरामुफ्ती (इंस्टाग्राम आईडी धारक), मोहम्मद हमदान निवासी उमरी, मोहम्मद सुनेफ निवासी उमरी और शिवम कुमार निवासी झलवा शामिल हैं। पुलिस ने रील बनाने में प्रयुक्त किया सेल्टोस और डिजायर कार को भी सीज कर दिया है। सेल्टोस मोहम्मद सुनेफ की बताई जा रही है, जबकि डिजायर कार शिवम कुमार की है। चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज एयरपोर्ट थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।