बदायूं में मासूम से रेप के आरोपी का एनकाउंटर:पूर्व सांसद ने सीएम का फेसबुक पर जताया आभार, कहा- योगी सरकार में ही पुलिस की ऐसी कार्रवाई संभव

बदायूं में एनकाउंटर के बाद पकड़े गए 10 साल की मासूम से रेप के आरोपी वीरेश यादव का आज रविवार को पुलिस चालान करेगी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया है। इधर, आरोपी के एनकाउंटर का मुद्दा सियासी गलियारों में भी छाया हुआ है। वजह है कि पूर्व सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने सीएम योगी को इस कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है। वहीं केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल होकर लौटे बीएल वर्मा के स्वागत कार्यक्रम में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने भी इस एनकाउंटर की सराहना करते हुए योगी सरकार की तारीफ की है। दरअसल, वीरेश यादव 14 जून से फरार था। पुलिस उसकी तलाश में लगातार हाथपांव मार रही थी लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। पूर्व सांसद ने दो दिन पहले सीएम से मिलकर इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की पैरवी की थी। जबकि इसके बाद भाजपाइयों की नींद टूटी तो एक-एक करके कई नेता पीड़ित परिवार से मिलने जा पहुंचे। शनिवार को भी ब्रजक्षेत्र के अध्यक्ष व यहां से सांसद प्रत्याशी रहे दुर्विजय शाक्य भी पीड़िता के परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे थे। हालांकि एनकाउंटर के बाद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने फेसबुक पर सीएम का आभार जताते हुए वो फोटो भी साझा की, जिसमें वो सीएम से मिली थीं। सदर विधायक ने मंच से की सराहना इधर, बीएम वर्मा केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बदायूं पहुंचे तो यहां रोडशो के बाद पार्टी कार्यालय पर स्वागत में सभा का आयोजन किया गया। इसमें सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने अपने उद्बोधन में इस मामले को उठाते हुए पुलिस की कार्रवाई को योगी सरकार की सख्ती करार दिया। कहा कि छोटी बच्ची के साथ दुराचार करने वाले को पुलिस ने गोली मारी है। यह योगी सरकार ही है जो महिलाओं-बेटियों के सम्मान की खातिर अपराधियों पर गोली चलवा रही है। पहले किसी शासन में ऐसा नहीं हुआ।

बदायूं में मासूम से रेप के आरोपी का एनकाउंटर:पूर्व सांसद ने सीएम का फेसबुक पर जताया आभार, कहा- योगी सरकार में ही पुलिस की ऐसी कार्रवाई संभव
बदायूं में एनकाउंटर के बाद पकड़े गए 10 साल की मासूम से रेप के आरोपी वीरेश यादव का आज रविवार को पुलिस चालान करेगी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया है। इधर, आरोपी के एनकाउंटर का मुद्दा सियासी गलियारों में भी छाया हुआ है। वजह है कि पूर्व सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने सीएम योगी को इस कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है। वहीं केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल होकर लौटे बीएल वर्मा के स्वागत कार्यक्रम में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने भी इस एनकाउंटर की सराहना करते हुए योगी सरकार की तारीफ की है। दरअसल, वीरेश यादव 14 जून से फरार था। पुलिस उसकी तलाश में लगातार हाथपांव मार रही थी लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। पूर्व सांसद ने दो दिन पहले सीएम से मिलकर इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की पैरवी की थी। जबकि इसके बाद भाजपाइयों की नींद टूटी तो एक-एक करके कई नेता पीड़ित परिवार से मिलने जा पहुंचे। शनिवार को भी ब्रजक्षेत्र के अध्यक्ष व यहां से सांसद प्रत्याशी रहे दुर्विजय शाक्य भी पीड़िता के परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे थे। हालांकि एनकाउंटर के बाद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने फेसबुक पर सीएम का आभार जताते हुए वो फोटो भी साझा की, जिसमें वो सीएम से मिली थीं। सदर विधायक ने मंच से की सराहना इधर, बीएम वर्मा केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बदायूं पहुंचे तो यहां रोडशो के बाद पार्टी कार्यालय पर स्वागत में सभा का आयोजन किया गया। इसमें सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने अपने उद्बोधन में इस मामले को उठाते हुए पुलिस की कार्रवाई को योगी सरकार की सख्ती करार दिया। कहा कि छोटी बच्ची के साथ दुराचार करने वाले को पुलिस ने गोली मारी है। यह योगी सरकार ही है जो महिलाओं-बेटियों के सम्मान की खातिर अपराधियों पर गोली चलवा रही है। पहले किसी शासन में ऐसा नहीं हुआ।