ट्रेलर ने कुचला, फिर 50 फीट तक घसीटता ले गया:बाइक सवारों के चीथड़े उड़े; क्रेन भी ट्रेलर को हिला नहीं पाई, तीन बुलडोजर बुलाने पड़े

नीमच के कैंट थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भरभड़िया फंटे पर एक बेकाबू ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। इनके शवों का निकालने के लिए प्रशासन की भारी मशक्कत करना पड़ी। हालत ये बने की क्रेन के मदद से भी शव नहीं निकल पाए जिससे देर रात तक रेस्क्यू चलता रहा। निंबाहेड़ा की ओर से सीमेंट क्लिंकर लेकर मंदसौर जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने नीमच से जावद जा रहे बाइक (RJ092M5550) सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर बाइक को करीब 50 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद वह चौराहे पर लगी लोहे की रेलिंग तोड़कर पास के खेत में जा घुसा। इस दौरान बिजली के खंभे भी टूट गए, जिससे 11,000 केवी की हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग हुई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेलर नहीं हिला पाई क्रेन हादसे की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी किरण चौहान और कैंट थाना प्रभारी निलेश अवस्थी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 108 एम्बुलेंस और डायल 112 की टीमें भी तुरंत पहुंचीं। हालांकि, ट्रेलर सीमेंट क्लिंकर से पूरी तरह लदा होने के कारण बेहद भारी था, जिससे शवों को निकालना एक बड़ी चुनौती बन गया। पुलिस द्वारा बुलाई गई क्रेन भी ट्रेलर को हिला नहीं पाई। तीन जेसीबी की मदद से निकाल शव शवों को निकालने के लिए तीन जेसीबी मशीनें बुलाई गईं। सड़क पर ही ट्रेलर से क्लिंकर खाली किया गया, जिसके बाद भारी पहियों और केबिन के नीचे दबे शवों को निकालने का काम शुरू हुआ। करीब तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रात 11:30 बजे पहला शव निकाला जा सका, जबकि दूसरे शव को निकालने में रात के 12:30 बज गए। दोनों युवकों के शव क्षत-विक्षत मृतकों की पहचान सरवानिया महाराज निवासी गोविंद पिता रामचंद्र रैगर और सोनू के रूप में हुई है। ट्रेलर के नीचे दबने और घसीटे जाने के कारण दोनों युवकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे। एक युवक का सिर फट गया था, जबकि दूसरा बाइक सहित केबिन के नीचे इस कदर फंसा था कि उसका शरीर बिखर गया। पुलिस ने देर रात मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर (NL01AH0720) को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। दुर्घटनास्थल की अन्य तस्वीरें...

ट्रेलर ने कुचला, फिर 50 फीट तक घसीटता ले गया:बाइक सवारों के चीथड़े उड़े; क्रेन भी ट्रेलर को हिला नहीं पाई, तीन बुलडोजर बुलाने पड़े
नीमच के कैंट थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भरभड़िया फंटे पर एक बेकाबू ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। इनके शवों का निकालने के लिए प्रशासन की भारी मशक्कत करना पड़ी। हालत ये बने की क्रेन के मदद से भी शव नहीं निकल पाए जिससे देर रात तक रेस्क्यू चलता रहा। निंबाहेड़ा की ओर से सीमेंट क्लिंकर लेकर मंदसौर जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने नीमच से जावद जा रहे बाइक (RJ092M5550) सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर बाइक को करीब 50 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद वह चौराहे पर लगी लोहे की रेलिंग तोड़कर पास के खेत में जा घुसा। इस दौरान बिजली के खंभे भी टूट गए, जिससे 11,000 केवी की हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग हुई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेलर नहीं हिला पाई क्रेन हादसे की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी किरण चौहान और कैंट थाना प्रभारी निलेश अवस्थी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 108 एम्बुलेंस और डायल 112 की टीमें भी तुरंत पहुंचीं। हालांकि, ट्रेलर सीमेंट क्लिंकर से पूरी तरह लदा होने के कारण बेहद भारी था, जिससे शवों को निकालना एक बड़ी चुनौती बन गया। पुलिस द्वारा बुलाई गई क्रेन भी ट्रेलर को हिला नहीं पाई। तीन जेसीबी की मदद से निकाल शव शवों को निकालने के लिए तीन जेसीबी मशीनें बुलाई गईं। सड़क पर ही ट्रेलर से क्लिंकर खाली किया गया, जिसके बाद भारी पहियों और केबिन के नीचे दबे शवों को निकालने का काम शुरू हुआ। करीब तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रात 11:30 बजे पहला शव निकाला जा सका, जबकि दूसरे शव को निकालने में रात के 12:30 बज गए। दोनों युवकों के शव क्षत-विक्षत मृतकों की पहचान सरवानिया महाराज निवासी गोविंद पिता रामचंद्र रैगर और सोनू के रूप में हुई है। ट्रेलर के नीचे दबने और घसीटे जाने के कारण दोनों युवकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे। एक युवक का सिर फट गया था, जबकि दूसरा बाइक सहित केबिन के नीचे इस कदर फंसा था कि उसका शरीर बिखर गया। पुलिस ने देर रात मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर (NL01AH0720) को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। दुर्घटनास्थल की अन्य तस्वीरें...