ग्वालियर में जमीन को लेकर झगड़ा, गोलियां चलीं:मंदिर ट्रस्ट की जमीन लेकर 2 पक्ष भिड़े, भिंड जिला पंचायत सदस्य का पति भी पहुंचा

ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र में मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष के समर्थन में भिंड जिला पंचायत सदस्य के पति गजराज सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं। विवाद के दौरान घटना स्थल पर कारतूस मिलने व गोली चलाने के भी आरोप एक-दूसरे पक्ष पर लगाए गए। पुलिस ने घटना के बाद प्रशासन की टीम को भी पड़ताल के लिए मौके पर भेजा और पुलिस ने धारा 145 के तहत प्रकरण बनाकर प्रशासन को ट्रांसफर कर दिया। विवाद के दौरान गोली चलने के मामले की जांच पुलिस कर रही है। डंडा लेकर हंगामा करते हुए नकाबपोश युवकों का एक वीडियो भी सामने आया है। सेंधरी में ढाई बीघा जमीन पर हक का विवाद एएसपी विदिता डागर ने बताया कि महाराजपुरा क्षेत्र के सेंधरी में ढाई बीघा जमीन पर हक के विवाद पर रामकिशन जाटव, गजराज जाटव व गुलाब सिंह गुर्जर के पक्ष में विवाद हो गया। विवाद में पथराव हुआ और गोली चलाने के आरोप भी लगाए गए। जमीन पर दोनों ही पक्ष अपना हक जता रहे थे। एक पक्ष ने इस पर रात में बाउंड्रीवॉल की थी इसको लेकर विवाद बढ़ा था। एएसपी ने बताया कि जमीन गंगादास की शाला ट्रस्ट की बताई गई है और एक पक्ष को इस पर खेती करने का अधिकार है। विवाद बढ़ने पर पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। भिंड जिला पंचायत सदस्य संजू जाटव के पति गजराज जाटव ने पुलिस को दिए आवेदन में गुलाब सिंह पर हत्या की नीयत से गोली चलाने के भी आरोप लगए हैं। गुलाब सिंह पर आपराधिक मामले भी पूर्व से दर्ज बताए गए हैं। महाराजपुरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया दोनों पक्षों के आवेदन पर विवादास्पद जमीन का धारा 145 के प्रकरण बनाकर सुनवाई के लिए प्रशासन को सौंपा है। घटना स्थल पर कारतूस की बरामदगी दिखा कर गोली चलाने के भी आरोप लगाए गए हैं, गोली चलने के मामले में पुलिस जांच कर रही है।

ग्वालियर में जमीन को लेकर झगड़ा, गोलियां चलीं:मंदिर ट्रस्ट की जमीन लेकर 2 पक्ष भिड़े, भिंड जिला पंचायत सदस्य का पति भी पहुंचा
ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र में मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष के समर्थन में भिंड जिला पंचायत सदस्य के पति गजराज सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं। विवाद के दौरान घटना स्थल पर कारतूस मिलने व गोली चलाने के भी आरोप एक-दूसरे पक्ष पर लगाए गए। पुलिस ने घटना के बाद प्रशासन की टीम को भी पड़ताल के लिए मौके पर भेजा और पुलिस ने धारा 145 के तहत प्रकरण बनाकर प्रशासन को ट्रांसफर कर दिया। विवाद के दौरान गोली चलने के मामले की जांच पुलिस कर रही है। डंडा लेकर हंगामा करते हुए नकाबपोश युवकों का एक वीडियो भी सामने आया है। सेंधरी में ढाई बीघा जमीन पर हक का विवाद एएसपी विदिता डागर ने बताया कि महाराजपुरा क्षेत्र के सेंधरी में ढाई बीघा जमीन पर हक के विवाद पर रामकिशन जाटव, गजराज जाटव व गुलाब सिंह गुर्जर के पक्ष में विवाद हो गया। विवाद में पथराव हुआ और गोली चलाने के आरोप भी लगाए गए। जमीन पर दोनों ही पक्ष अपना हक जता रहे थे। एक पक्ष ने इस पर रात में बाउंड्रीवॉल की थी इसको लेकर विवाद बढ़ा था। एएसपी ने बताया कि जमीन गंगादास की शाला ट्रस्ट की बताई गई है और एक पक्ष को इस पर खेती करने का अधिकार है। विवाद बढ़ने पर पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। भिंड जिला पंचायत सदस्य संजू जाटव के पति गजराज जाटव ने पुलिस को दिए आवेदन में गुलाब सिंह पर हत्या की नीयत से गोली चलाने के भी आरोप लगए हैं। गुलाब सिंह पर आपराधिक मामले भी पूर्व से दर्ज बताए गए हैं। महाराजपुरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया दोनों पक्षों के आवेदन पर विवादास्पद जमीन का धारा 145 के प्रकरण बनाकर सुनवाई के लिए प्रशासन को सौंपा है। घटना स्थल पर कारतूस की बरामदगी दिखा कर गोली चलाने के भी आरोप लगाए गए हैं, गोली चलने के मामले में पुलिस जांच कर रही है।