SGSITS इंदौर में एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना:पूर्व छात्र दंपति ने 80 कंप्यूटर और GPU सर्वर से लैस एक करोड़ की लागत से बनवाई अत्याधुनिक लैब

इंदौर के श्री गोविंदराम सेक्सरिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया। संस्थान में 7 फरवरी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लोकार्पण किया गया। यह केंद्र संस्थान के 1990 बैच के पूर्व छात्र पंकज मालवीय और गुंजन मालवीय की सौगात है।संस्थान के निदेशक डॉ. नीतेश पुरोहित के अनुसार, इस अत्याधुनिक केंद्र में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में 40-40 कंप्यूटर की दो इकाइयां स्थापित की गई हैं। इन इकाइयों में उच्च क्षमता वाले GPU सर्वर भी लगाए गए हैं। मालवीय दंपति ने इस पूरी परियोजना पर लगभग 1 करोड़ रुपए का निवेश किया है। उद्घाटन समारोह के बाद मालवीय दंपति ने अपने जीवन के अनुभव 'ड्रीम, ड्राइव और एंटरप्रेन्योरशिप' को छात्रों के साथ साझा किए। प्रो. उर्जिता ठाकर और प्रो. सुनीता वर्मा ने बताया कि यह केंद्र छात्रों और शिक्षकों को नए एआई एप्लिकेशन विकसित करने में मदद करेगा और तकनीकी प्रगति में योगदान देगा। संस्थान की एनईक कॉर्डिनेटर प्रो. उर्जिता ठाकर ने कहा कि यह पहल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देगी। साथ ही यह संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और भारतीय प्रौद्योगिकी में नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। उल्लेखनीय है कि मालवीय दंपति 1990 ,91बैच के पूर्व विद्यार्थी हैं एवं उद्यमी व संस्था पल्प स्ट्रीम के सीईओ हैं। यह केंद्र अनुसंधान ,कौशल ,विकास और भविष्य को आकार लेने में जमीनी विचारों के केंद्र में के रूप में काम करेगा। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. उर्जिता ठाकर , प्रो. सुनीता वर्मा व प्रोफेसर शेखर शर्मा थे। संचालन प्रो. वंदन तिवारी ने किया।

SGSITS इंदौर में एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना:पूर्व छात्र दंपति ने 80 कंप्यूटर और GPU सर्वर से लैस एक करोड़ की लागत से बनवाई अत्याधुनिक लैब
इंदौर के श्री गोविंदराम सेक्सरिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया। संस्थान में 7 फरवरी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लोकार्पण किया गया। यह केंद्र संस्थान के 1990 बैच के पूर्व छात्र पंकज मालवीय और गुंजन मालवीय की सौगात है।संस्थान के निदेशक डॉ. नीतेश पुरोहित के अनुसार, इस अत्याधुनिक केंद्र में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में 40-40 कंप्यूटर की दो इकाइयां स्थापित की गई हैं। इन इकाइयों में उच्च क्षमता वाले GPU सर्वर भी लगाए गए हैं। मालवीय दंपति ने इस पूरी परियोजना पर लगभग 1 करोड़ रुपए का निवेश किया है। उद्घाटन समारोह के बाद मालवीय दंपति ने अपने जीवन के अनुभव 'ड्रीम, ड्राइव और एंटरप्रेन्योरशिप' को छात्रों के साथ साझा किए। प्रो. उर्जिता ठाकर और प्रो. सुनीता वर्मा ने बताया कि यह केंद्र छात्रों और शिक्षकों को नए एआई एप्लिकेशन विकसित करने में मदद करेगा और तकनीकी प्रगति में योगदान देगा। संस्थान की एनईक कॉर्डिनेटर प्रो. उर्जिता ठाकर ने कहा कि यह पहल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देगी। साथ ही यह संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और भारतीय प्रौद्योगिकी में नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। उल्लेखनीय है कि मालवीय दंपति 1990 ,91बैच के पूर्व विद्यार्थी हैं एवं उद्यमी व संस्था पल्प स्ट्रीम के सीईओ हैं। यह केंद्र अनुसंधान ,कौशल ,विकास और भविष्य को आकार लेने में जमीनी विचारों के केंद्र में के रूप में काम करेगा। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. उर्जिता ठाकर , प्रो. सुनीता वर्मा व प्रोफेसर शेखर शर्मा थे। संचालन प्रो. वंदन तिवारी ने किया।