अंडर 15 क्रिकेट का फाइनल मुकाबला:कटनी को हराकर सिवनी ने 62 रनों से जीता मैच

संभागीय क्रिकेट संघ अंडर 15 बालक वर्ग के मैच में सिवनी टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कटनी को फाइनल मुकाबले में हरा दिया। टीम के कप्तान फैज कबीर ने सोमवार शाम 4:30 बताया कि जबलपुर के इमलीखेड़ा में आयोजित क्रिकेट का फाइनल मुकाबला कटनी और सिवनी के बीच शुरू हुआ। कप्तान फैज कबीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें सिवनी टीम ने 10 विकेट खोकर 202 रन बनाए। पहली पारी में सिवनी जिले की शुरुआत निराशाजनक रही। सिवनी ने 8 रनों में 4 विकेट खो दिए थे। बाद में कप्तान फैज कबीर ने तनिष्क कुमार के साथ 5 वें विकेट पर 34 रन की साझेदारी निभाई। दोनों साथ में 91 रन बनाए। पहले दिन कप्तान फैज कबीर के 85 रन, तनिष्क कुमार के 47 और तनिश सिंह के 28 रनों की बदौलत 10 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी कटनी की टीम सिवनी के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई। कटनी ने 10 विकेट खोकर सिर्फ 140 रन बनाए। कटनी की तरफ से विकास मेहरा ने 27 रन, अभेद्य सिंह ने 24 रन बनाए। सिवनी की टीम की तरफ से तनिष्क सिंह ने 25 ओवरों में 36 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं रुशील खेड़ीकर ने 11 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि हर्ष और मुनीश ने एक एक विकेट लिए। इस तरह पहली पारी में सिवनी ने 62 रनों की बढ़त बना ली। दूसरी पारी खेलने उतरी सिवनी की टीम ने 5 विकेट खोकर 86 रन बनाए। सिवनी की तरफ से मोहित मार्को ने 15 रन, एकांश तिवहन ने 11 रन, अमृतय तिवारी ने 8 रन बनाए जबकि कप्तान फैज 11 नाबाद और तनिष कुमार ने 17 नाबाद रन बनाए। इस तरह सिवनी की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज किया। सिवनी की टीम कोच शुभम तिवारी के मार्गदर्शन में जबलपुर पहुंची थी। फाइनल मुकाबला जीतने के बाद संभागीय क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉक्टर निशीथ पटेल, सचिव धर्मेश पटेल, कटनी जिले के सचिव राजेश डेविड, पवन सिंधिया, संदीप बक्श मृणाल बैनर्जी, संजय गिरी, अखिलेश खेड़ीकर, सिवनी टीम के कोच की उपस्थिति में विजेता और उप विजेता को ट्राफी प्रदान की गई। सिवनी की टीम को मिली ऐतिहासिक जीत पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजकुमार खुराना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरु दीक्षित, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, सचिव शाहिद नज़ीर, राकेश जैन, जय श्रीवास्तव, निरंजन बंटी सराठे, प्रदीप नखाते, सुरेंद्र राजपूत मोहित दूबे, सुमित नागवानी शुभम तिवारी, संदीप छंगवानी, बंटी बीसेंन सहित समस्त खेलप्रेमियों ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी।

अंडर 15 क्रिकेट का फाइनल मुकाबला:कटनी को हराकर सिवनी ने 62 रनों से जीता मैच
संभागीय क्रिकेट संघ अंडर 15 बालक वर्ग के मैच में सिवनी टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कटनी को फाइनल मुकाबले में हरा दिया। टीम के कप्तान फैज कबीर ने सोमवार शाम 4:30 बताया कि जबलपुर के इमलीखेड़ा में आयोजित क्रिकेट का फाइनल मुकाबला कटनी और सिवनी के बीच शुरू हुआ। कप्तान फैज कबीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें सिवनी टीम ने 10 विकेट खोकर 202 रन बनाए। पहली पारी में सिवनी जिले की शुरुआत निराशाजनक रही। सिवनी ने 8 रनों में 4 विकेट खो दिए थे। बाद में कप्तान फैज कबीर ने तनिष्क कुमार के साथ 5 वें विकेट पर 34 रन की साझेदारी निभाई। दोनों साथ में 91 रन बनाए। पहले दिन कप्तान फैज कबीर के 85 रन, तनिष्क कुमार के 47 और तनिश सिंह के 28 रनों की बदौलत 10 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी कटनी की टीम सिवनी के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई। कटनी ने 10 विकेट खोकर सिर्फ 140 रन बनाए। कटनी की तरफ से विकास मेहरा ने 27 रन, अभेद्य सिंह ने 24 रन बनाए। सिवनी की टीम की तरफ से तनिष्क सिंह ने 25 ओवरों में 36 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं रुशील खेड़ीकर ने 11 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि हर्ष और मुनीश ने एक एक विकेट लिए। इस तरह पहली पारी में सिवनी ने 62 रनों की बढ़त बना ली। दूसरी पारी खेलने उतरी सिवनी की टीम ने 5 विकेट खोकर 86 रन बनाए। सिवनी की तरफ से मोहित मार्को ने 15 रन, एकांश तिवहन ने 11 रन, अमृतय तिवारी ने 8 रन बनाए जबकि कप्तान फैज 11 नाबाद और तनिष कुमार ने 17 नाबाद रन बनाए। इस तरह सिवनी की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज किया। सिवनी की टीम कोच शुभम तिवारी के मार्गदर्शन में जबलपुर पहुंची थी। फाइनल मुकाबला जीतने के बाद संभागीय क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉक्टर निशीथ पटेल, सचिव धर्मेश पटेल, कटनी जिले के सचिव राजेश डेविड, पवन सिंधिया, संदीप बक्श मृणाल बैनर्जी, संजय गिरी, अखिलेश खेड़ीकर, सिवनी टीम के कोच की उपस्थिति में विजेता और उप विजेता को ट्राफी प्रदान की गई। सिवनी की टीम को मिली ऐतिहासिक जीत पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजकुमार खुराना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरु दीक्षित, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, सचिव शाहिद नज़ीर, राकेश जैन, जय श्रीवास्तव, निरंजन बंटी सराठे, प्रदीप नखाते, सुरेंद्र राजपूत मोहित दूबे, सुमित नागवानी शुभम तिवारी, संदीप छंगवानी, बंटी बीसेंन सहित समस्त खेलप्रेमियों ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी।