पुलिस ने गुम हुए 19 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाया:डूंडा सिवनी में तकनीकी सहायता से खोजे गए फोन; कीमत लगभग 2.90 लाख रुपए

सिवनी जिले की डूंडा सिवनी थाना पुलिस ने 19 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को दिया। इन मोबाइलों की कुल कीमत 2 लाख 90 हजार रुपए आंकी गई है। थाना स्तर पर गठित एक विशेष टीम ने तकनीकी सहायता और लगातार प्रयासों से इन गुम हुए मोबाइलों का पता लगाया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा और नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में चलाया गया। बुधवार शाम को नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डेय और थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर आवेदकों को उनके मोबाइल फोन वापस किए। टीआई बोले- मोबाइल वापसी से लोगों को मिली राहत पुलिस ने बताया कि गुम हुए मोबाइलों को खोजने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने कहा कि मोबाइल गुम होने से लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी, दस्तावेज, फोटो और वीडियो खोने की परेशानी होती है, इसलिए इनकी वापसी से उन्हें बड़ी राहत मिली है। जिन आवेदकों को उनके मोबाइल फोन लौटाए गए, उनमें महेश कुमार राय, कपिल यादव, योगेश कोमलवार, सुखदेव सिंह, नूर दयाल परते, प्रियंका यादव, दिनेश माथरे, संतोष यादव, शक्ति मरकाम, अरुण साहू, संजू मरापे, रेशमा आमों, अल्ताफ मंसूरी, विकास यादव, राजेंद्र तरवरे, महेश कुमार दिसोरिया, राकेश सिसोदिया, सुमन डोंगरे और एजाज खान शामिल हैं।

Oct 9, 2025 - 06:36
 0  1
पुलिस ने गुम हुए 19 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाया:डूंडा सिवनी में तकनीकी सहायता से खोजे गए फोन; कीमत लगभग 2.90 लाख रुपए
सिवनी जिले की डूंडा सिवनी थाना पुलिस ने 19 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को दिया। इन मोबाइलों की कुल कीमत 2 लाख 90 हजार रुपए आंकी गई है। थाना स्तर पर गठित एक विशेष टीम ने तकनीकी सहायता और लगातार प्रयासों से इन गुम हुए मोबाइलों का पता लगाया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा और नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में चलाया गया। बुधवार शाम को नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डेय और थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर आवेदकों को उनके मोबाइल फोन वापस किए। टीआई बोले- मोबाइल वापसी से लोगों को मिली राहत पुलिस ने बताया कि गुम हुए मोबाइलों को खोजने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने कहा कि मोबाइल गुम होने से लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी, दस्तावेज, फोटो और वीडियो खोने की परेशानी होती है, इसलिए इनकी वापसी से उन्हें बड़ी राहत मिली है। जिन आवेदकों को उनके मोबाइल फोन लौटाए गए, उनमें महेश कुमार राय, कपिल यादव, योगेश कोमलवार, सुखदेव सिंह, नूर दयाल परते, प्रियंका यादव, दिनेश माथरे, संतोष यादव, शक्ति मरकाम, अरुण साहू, संजू मरापे, रेशमा आमों, अल्ताफ मंसूरी, विकास यादव, राजेंद्र तरवरे, महेश कुमार दिसोरिया, राकेश सिसोदिया, सुमन डोंगरे और एजाज खान शामिल हैं।