अंबिकापुर के मेगाशॉप में 3.50 लाख की चोरी:CCTV में कैद हुए दो युवक, स्टोर की तिजोरी तोड़कर निकाले कैश, नहीं मिला कोई सुराग

अंबिकापुर के अंबेडकर चौक के पास संचालित मेगा शॉप का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने तिजारी से 3.50 लाख रुपए कैश चोरी कर ली। सुबह जब मेगा शॉप के मैनेजर और कर्मचारी स्टोर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। सीसीटीवी में दो आरोपी कैद हुए हैं, जो मेगाशॉप की तिजोरी तोड़कर पैसे निकालते दिख रहे हैं। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के अंबेडकर चौक के पास संचालित मेगा शॉप के मैनेजर और कर्मचारी सोमवार की रात 10.40 बजे स्टोर का ताला बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार सुबह जब कर्मचारी स्टोर पहुंचे तो उन्हें मेगा शॉप के शटर का ताला टूटा हुआ मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। तिजोरी का ताला तोड़ते सीसीटीवी में कैद हुए चोर गांधीनगर पुलिस की मौजूदगी में शटर खोला गया और स्टोर की जांच की गई। स्टोर के कैश काउंटर की तिजोरी टूटी मिली। पुलिस ने स्टोर के सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो दो युवक स्टोर में घुसते और स्टोर की तिजोरी तोड़ते दिखे। युवकों ने मशक्कत के बाद स्टोर की तिजोरी तोड़ी। चोर तिजोरी से नगदी निकालकर भाग निकले। चोरी करने घुसे दो युवक करीब एक घंटे तक मेगाशॉप में रहे। स्टोर मैनेजर रोहित प्रताप सिंह ने बताया कि, तिजोरी में करीब 3.30 लाख रुपए थे। जिसे चोर चोरी कर ले गए हैं। स्टोर से और कोई सामान गायब हुआ है या नहीं, इस संबंध में स्टोर मैनेजर ने कहा कि, सामानों का मिलान नहीं किया गया है। सामानों के मिलान के बाद वे इस संबंध में कुछ बता पाएंगे। फारेंसिक व डॉग स्क्वायड ने की जांच घटना की सूचना पर फोरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौके से सबूत एकत्र किया है। डॉग स्क्वायड का डॉग भी स्टोर में घूमने के बाद बाहर सड़क तक ही गया। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। नकाब पहने हुए थे चोर, शिनाख्त की कोशिश मेगाशॉप में चोरी करने घुसे दो युवकों ने नकाब पहना हुआ था और चेहरे ढंके होने के कारण उनकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है। पुलिस आसपास के सीसी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि युवकों का कोई सुराग मिल सके। यह मेगा शॉप अंबेडकर चौक के पास संचालित है, जहां सामान्य तौर पर पुलिस की गश्ती टीम के साथ पुलिस टीम की ड्यूटी भी रहती है। सुरक्षित माने जाने वाले इस क्षेत्र में हुई चोरी से पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।

Apr 1, 2025 - 21:25
 0  37
अंबिकापुर के मेगाशॉप में 3.50 लाख की चोरी:CCTV में कैद हुए दो युवक, स्टोर की तिजोरी तोड़कर निकाले कैश, नहीं मिला कोई सुराग
अंबिकापुर के अंबेडकर चौक के पास संचालित मेगा शॉप का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने तिजारी से 3.50 लाख रुपए कैश चोरी कर ली। सुबह जब मेगा शॉप के मैनेजर और कर्मचारी स्टोर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। सीसीटीवी में दो आरोपी कैद हुए हैं, जो मेगाशॉप की तिजोरी तोड़कर पैसे निकालते दिख रहे हैं। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के अंबेडकर चौक के पास संचालित मेगा शॉप के मैनेजर और कर्मचारी सोमवार की रात 10.40 बजे स्टोर का ताला बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार सुबह जब कर्मचारी स्टोर पहुंचे तो उन्हें मेगा शॉप के शटर का ताला टूटा हुआ मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। तिजोरी का ताला तोड़ते सीसीटीवी में कैद हुए चोर गांधीनगर पुलिस की मौजूदगी में शटर खोला गया और स्टोर की जांच की गई। स्टोर के कैश काउंटर की तिजोरी टूटी मिली। पुलिस ने स्टोर के सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो दो युवक स्टोर में घुसते और स्टोर की तिजोरी तोड़ते दिखे। युवकों ने मशक्कत के बाद स्टोर की तिजोरी तोड़ी। चोर तिजोरी से नगदी निकालकर भाग निकले। चोरी करने घुसे दो युवक करीब एक घंटे तक मेगाशॉप में रहे। स्टोर मैनेजर रोहित प्रताप सिंह ने बताया कि, तिजोरी में करीब 3.30 लाख रुपए थे। जिसे चोर चोरी कर ले गए हैं। स्टोर से और कोई सामान गायब हुआ है या नहीं, इस संबंध में स्टोर मैनेजर ने कहा कि, सामानों का मिलान नहीं किया गया है। सामानों के मिलान के बाद वे इस संबंध में कुछ बता पाएंगे। फारेंसिक व डॉग स्क्वायड ने की जांच घटना की सूचना पर फोरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौके से सबूत एकत्र किया है। डॉग स्क्वायड का डॉग भी स्टोर में घूमने के बाद बाहर सड़क तक ही गया। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। नकाब पहने हुए थे चोर, शिनाख्त की कोशिश मेगाशॉप में चोरी करने घुसे दो युवकों ने नकाब पहना हुआ था और चेहरे ढंके होने के कारण उनकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है। पुलिस आसपास के सीसी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि युवकों का कोई सुराग मिल सके। यह मेगा शॉप अंबेडकर चौक के पास संचालित है, जहां सामान्य तौर पर पुलिस की गश्ती टीम के साथ पुलिस टीम की ड्यूटी भी रहती है। सुरक्षित माने जाने वाले इस क्षेत्र में हुई चोरी से पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।