अयोध्या मंदिर की वर्षगांठ पर खंडवा में रामनवमी जैसा जश्न:रामगंज, भवानी मंदिर में होगी महाआरती; गणेश गोशाला में 1100 दीप जलेंगे
अयोध्या मंदिर की वर्षगांठ पर खंडवा में रामनवमी जैसा जश्न:रामगंज, भवानी मंदिर में होगी महाआरती; गणेश गोशाला में 1100 दीप जलेंगे
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना को एक साल पूरा हो गया हैं। मंदिर की वर्षगांठ पर खंडवा में रामनवमी जैसा जश्न मनाने की तैयारी है। शनिवार को रामगंज मंदिर और तुलजा भवानी मंदिर स्थित श्रीराम मंदिर में महाआरती होगी। महापौर अमृता यादव के द्वारा शहर के सभी राम मंदिरों में भगवान की पोशाक और प्रसादी का वितरण किया जाएगा। दोपहर 12 बजे रामगंज और रात 8 बजे भवानी माता मंदिर परिसर स्थित राम मंदिर में महाआरती की जाएगी। 1100 दीप लगाएंगे, रामजी की आरती होगी नगर की श्री गणेश गोशाला में शनिवार शाम 7.30 बजे समिति द्वारा भगवान श्रीराम की भव्य आरती की जाएगी। समिति सचिव रामचंद्र मौर्य ने बताया कि गोशाला में 1100 दीपक लगाकर सज्जा की जाएगी। समिति अध्यक्ष राकेश बंसल, भूपेंद्र सिंह चौहान, आशीष चटकेले, प्रेम मित्तल आदि ने आयोजन में शामिल होने के लिए आग्रह किया है।
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना को एक साल पूरा हो गया हैं। मंदिर की वर्षगांठ पर खंडवा में रामनवमी जैसा जश्न मनाने की तैयारी है। शनिवार को रामगंज मंदिर और तुलजा भवानी मंदिर स्थित श्रीराम मंदिर में महाआरती होगी। महापौर अमृता यादव के द्वारा शहर के सभी राम मंदिरों में भगवान की पोशाक और प्रसादी का वितरण किया जाएगा। दोपहर 12 बजे रामगंज और रात 8 बजे भवानी माता मंदिर परिसर स्थित राम मंदिर में महाआरती की जाएगी। 1100 दीप लगाएंगे, रामजी की आरती होगी नगर की श्री गणेश गोशाला में शनिवार शाम 7.30 बजे समिति द्वारा भगवान श्रीराम की भव्य आरती की जाएगी। समिति सचिव रामचंद्र मौर्य ने बताया कि गोशाला में 1100 दीपक लगाकर सज्जा की जाएगी। समिति अध्यक्ष राकेश बंसल, भूपेंद्र सिंह चौहान, आशीष चटकेले, प्रेम मित्तल आदि ने आयोजन में शामिल होने के लिए आग्रह किया है।